JTL कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल, 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी किसी ऐसी कंपनी की तलाश कर रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आपको बंपर रिटर्न मिल सके तो आज की यह खबर आपके लिए है. जेटीएल इंडस्ट्री लिमिटेड कंपनी (JTL) ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अब कंपनी एक शेयर पर एक बोनस शेयर दे रही है. कंपनी की तरफ से निवेशकों को बोनस शेयर बांटने का फैसला 29 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया. इसी बोर्ड मीटिंग में 2 रूपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक बोनस शेयर का फैसला लिया गया था.

share

JTL कंपनी दे रही है निवेशकों को बोनस शेयर

निवेशकों को हमेशा ऐसे ही कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बम्पर रिटर्न के साथ बोनस शेयर भी दे सके. कंपनी की तरफ से बोनस ईशु के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही आने वाले दिनों में कंपनी की तरफ से बोनस शेयर को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है. आज जेटीएल इंडस्ट्री के शेयर की कीमत 374 रूपये के आसपास बनी हुई है.

जून तिमाही में टोटल इनकम 500 करोड़ से पार

यदि पिछले 1 साल की बात की जाए, तो इस JTL कंपनी ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले जिस भी निवेशक ने इस कंपनी में दाव लगाया होगा उन्हें अब तक 11 परसेंट से ज्यादा का लाभ मिल चुका है. स्टील पाइप का कारोबार करने वाली इस कंपनी की जून तिमाही में टोटल इनकम 500 करोड़ से भी ज्यादा रही है. यदि पिछले साल से तुलना की जाए तो इस अवधि में यह इनकम 473 करोड रुपए के आसपास थी. अबकी बार नेट प्रॉफिट में भी वृद्धि हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit