खरक कलां के ग्रामीणों ने की गैस पाइपलाइन के उचित मुआवजे की मांग

भिवानी । खरक कलां और खरक खुर्द के ग्रामीणों ने उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा खरक कलां और खरक खुर्द के खेतों में से गुजर रही पाइप लाइन के उचित मुआवजे की मांग से संबधित है. बता दें कि कंपनी द्वारा उनकी जमीन को 25 साल के लिए लीज पर लिया जा रहा है. इसके बदले उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

KHARAK

उपायुक्त द्वारा दिया गया आश्वासन  

इस ज्ञापन में गांव खरक कलां और खरक खुर्द के किसान वीर सिंह, धर्मपाल, राजकुमारी, अनिल कुमार,सतबीर सिंह, नवीन, राकेश, विनोद, बहादुर, रामचंद्र, धर्मपाल, नरसिंह,व कमल सिंह परमार ने बताया कि फरीदाबाद से हिसार तक गैल इंडिया लिमिटेड द्वारा गैस पाइप लाइन डाली जा रही है. जो कि गांव खरक कला खुर्द से होकर गुजरेंगी. उनकी जमीन को 25 साल के लिए लीज पर लिया जा रहा है. इनके बदले उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

बता दें कि पाइप लाइन डालने से खेत में 50 फुट के क्षेत्र में न तो कोई निर्माण हो सकेगा और ना ही फसल की बुआई की जा सकेगी. इसीलिए उन सब की मांग है कि जमीन का मुआवजा मार्केट भाव के अनुसार दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि खेतों के बीच से पाइपलाइन निकालने की वजह से उनके खेत दो हिस्सों में बट जाएंगे. उपायुक्त द्वारा किसानों के प्रतिनिधि मंडल को पूरा आश्वासन दिलवाया गया कि वे जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit