नई दिल्ली | आज यानी 31 जुलाई 3 अहम काम करने की अंतिम तारीख है. आज आपको इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने और PM फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जैसे काम निपटाने होंगे. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशान होना पड़ सकता है. हम आपको ऐसे 3 कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको 31 जुलाई तक पूरा करना है.
आयकर रिटर्न दाखिल करें वरना भरना पड़ेगा जुर्माना
वित्त वर्ष 2022- 23 (आकलन वर्ष 2023-24) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है. इसके बाद, विलंब शुल्क चुकाना होगा. यदि किसी व्यक्तिगत करदाता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से अधिक है, तो उसे 5,000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. यदि करदाता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है तो उसे विलंब शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.
PMFBY के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पंजीकरण देश में कई जगहों पर बाढ़ के कारण फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के बड़े काम आ सकती है. PM फसल बीमा योजना के तहत, किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर फसल में आर्थिक नुकसान की भरपाई प्राप्त कर सकते हैं. PMFBY के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
इस लिंक से ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक सोसायटी, सार्वजनिक सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं या pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए किसानों को अपने साथ खतौनी, पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) और बैंक पासबुक लाना होगा.
इग्नू में प्रवेश और पुनः पंजीकरण के लिए आज लास्ट डेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2023 सत्र के लिए 31 जुलाई तक नए प्रवेश और पुनः पंजीकरण की अनुमती दी थी, जिसकी आज लास्ट डेट है. जिन अभर्थियों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!