नई दिल्ली | अगस्त महीने के पहले ही दिन आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है. तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है. इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,680 रुपये हो गई है जो 31 जुलाई तक 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर था. दूसरी तरफ घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतें 1 मार्च से स्थिर हैं.
ताजा बढ़ोतरी के बाद महानगरों में कीमतें
देश की सबसे बड़ी गैस मार्केटिंग कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के मुताबिक, दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1680 रुपये प्रति सिलेंडर होंगी. कोलकाता में 1802.50 रुपये, मुंबई में 1640.50 रुपये और चेन्नई में 1852.50 रुपये हो जाएगी.
होटलों में खाना खाने वालों को मिलेगी राहत
बता दें कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटलों या सड़क किनारे ठेले और ठेलों पर किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में आम लोग खाना खाते हैं. कीमतों में कटौती से इसका असर होटलों की थाली पर भी देखने को मिल सकता है. यहां आप जेब पर थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं.
पिछले साल से 296 रुपये कम हुई कीमत
कीमतों में गिरावट की बात करें तो पिछले साल अगस्त के मुकाबले सिलेंडर की कीमत में भारी कमी दर्ज की गई है. अगस्त 2022 की तुलना में कीमतें अब 296.5 रुपये कम हैं. 1 अगस्त 2022 को सिलेंडर की कीमतें 1976.50 रुपये थीं जबकि आज कीमतें घटकर 1680 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं.
पेट्रोलियम कंपनियों ने जुलाई में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बदलाव किया था. 1 जुलाई को एलपीजी की कीमतें 1856.50 रुपये से घटाकर 1773.00 रुपये कर दी गईं, जिससे जून की कीमतें 83 रुपये कम हो गईं. 4 दिन बाद कीमत फिर 7 रुपये बढ़कर 1780.00 रुपये हो गई. 1 मई को दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो 1 जून को घटकर 1773 रुपये हो गई है.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल एपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 1 मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. राजधानी दिल्ली में जहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिलता है. कोलकाता में आप इसे 1129 रुपये में खरीद सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!