दिल्ली का रिंग- अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट पानीपत से होगा शुरू, एयरपोर्ट पहुंचने में लगेगा सिर्फ 20 मिनट का समय

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली का रिंग रोड अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट (यूईआर- 2) पानीपत से शुरू हो रहा है. इसके चालू होने से एयरपोर्ट पहुंचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट का समय लगेगा. गुरुग्राम में इंडिया इंटरनेशनल कल्चरल सेंटर के शिलान्यास समारोह में पहुंचे गडकरी ने दावा किया कि छह महीने के अंदर यहां के लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी. द्वारका एक्सप्रेस वे का काम भी पूरा किया जा रहा है. इसके बाद, सीधे सोहना तक जाया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

Bridge Over bridge Highway

कूड़ा के ढेर का हो रहा इस्तेमाल

अब दिल्ली से जयपुर 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली में कूड़े के ढेरों का इस्तेमाल सरकार ने सड़कें बनाने में भी किया है. सरकार ने सड़क निर्माण में 30 लाख टन कूड़ा डाला है. दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने की योजना के तहत केंद्र सरकार ने 7,716 करोड़ रुपये से शहरी विस्तार सड़क परियोजना (यूईआर-2) बनाई है. इसका काम इसी साल पूरा होने की उम्मीद है.

दिल्ली की इस तीसरी रिंग रोड को 5 चरणों में बनाने पर जोर रहेगा. शहरी विस्तार सड़क परियोजना (यूईआर- 2) गुड़गांव से चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू- कश्मीर की ओर आने- जाने वाले लोगों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी. बता दें कि सड़क द्वारका में प्रस्तावित आईआईसीसी से भी जुड़ेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

कोई व्यक्ति कभी भी धर्मनिरपेक्ष नहीं होता: गडकरी

गडकरी ने कहा कि कोई व्यक्ति कभी भी धर्मनिरपेक्ष नहीं हो सकता, सरकार को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए. सेक्युलर शब्द पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब सर्वधर्म समभाव भी है. धर्म का संबंध कर्तव्य से है. हिंदुत्व का अर्थ है जीवन जीने का तरीका. हमें अपना इतिहास और संस्कृति विरासत में मिली है. यह रामायण, महाभारत और ऋषि- मुनियों के मार्गदर्शन से मिला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

ये मेहमान भी थे मौजूद

नितिन गडकरी गुरुग्राम में बनने वाले इंडिया इंटरनेशनल कल्चरल सेंटर के शिलान्यास के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव के आखिरी दिन के पहले सत्र को संबोधित कर रहे थे.उनके साथ मंच पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, केंद्र के संरक्षक लक्ष्मी नारायण भाला, केंद्र के मुख्य संयोजक अमित जैन और कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पत्रकारों और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया और तीसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit