चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के 32 हज़ार पदों पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. आयोग की तरफ से ग्रुप नंबर 56 और 57 के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. यह परीक्षा 5 और 6 अगस्त को हरियाणा के 5 जिलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. इससे पहले HSSC ने सभी क्वालिफाई उम्मीदवारों को सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर मिले 5 अंकों के दावे वापस लेने का एक अवसर और दिया था.
ग्रुप नंबर 56- 57 की परीक्षा से 500 उम्मीदवार हुए बाहर
आयोग द्वारा खोले गए पोर्टल पर 6,270 उम्मीदवारों ने अपने अंक वापस लिए हैं. अंक वापस लेने के बाद आयोग की तरफ़ से संशोधित कटऑफ जारी की गई है. ग्रुप नंबर 56, 57 की परीक्षा से लगभग 500 उम्मीदवार बाहर हो गए हैं. जिस पर प्रोसेस करते हुए आयोग ने नई कटऑफ जारी की है. आयोग के मेंबर कवल जीत सैनी यह सब देख रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि ईएसएम, डिसेबल्ड, डीएसएम, डीएफएफ कैटेगरी को भी अलग कर दिया गया. ऐसे में कटऑफ भी अलग- अलग जारी की गई है.
सभी कैटेगरी में जनरल की 65, एससी की 61, बीसीए की 65, बीसीबी की 65, ईडब्ल्यूएस की 65, जनरल डिसेब्लडईएएसएम/ डीडीईएसएम की 38, जनरल ईएसएम की 40, एससी डिसेब्लडईएसएम/ डीडीईएसएम की 38, एससी ईएसएम की 38, एससी डीईएसएम की 38, एससी डीएफएफ की 40, बीसीए डिसेब्लड ईएसएम/ डीडीईएसएम की 38, बीसीए ईएसएम की 38, बीसीए डीईएसएम की 38, बीसीबी डिसेब्लड ईएसएम/ डीडीईएसएम की 38, बीसीबी ईएसएम की 38, पीडब्ल्यूडी में वीएच की 38, एचएच की 38, ओएच की 54, बीडी की 38 कट ऑफ है. कैटेगरी 341 में जनरल की 46, 342 में जनरल की 61 कट ऑफ है. इन दोनों में अन्य सब कैटेगरी नहीं है.
कैटेगरी 347 में जनरल की 56, एससी की 54, बीसीए की 56, बीसीबी की 56, ईडब्ल्यूएस की 56, जनरल ईएसएम की 40, बीसीए ईएसएम की 38, बीसीएडीईएसएम की 38, बीसीबी ईएएसम की 38 कट ऑफ गई है. कैटेगरी 363 में जनरल की 61 कट ऑफ गई है. इसमें अन्य कोई कैटेगरी नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!