हरियाणा में 5 और 6 अगस्त को होगा ग्रुप सी के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट, सभी परीक्षार्थी फ्री में कर पाएंगे यात्रा

चंडीगढ़| हरियाणा में ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां होनी है. आयोग की तरफ से इस परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. ग्रुप नंबर 56- 57 के लिए 5 और 6 अगस्त को परीक्षा आयोजित होने जा रही है. हरियाणा के 5 जिलों में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन करनाल, पानीपत, पंचकूला, कुरुक्षेत्र व हिसार मैं बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Haryana Staff Selection Commission HSSC

रोडवेज बसों में नहीं लगेगा किराया

परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि सरकार ने निर्णय लिया कि जो परीक्षार्थी परीक्षा देने जाएंगे. रोडवेज बसों में उनका किराया नहीं लगेगा. सरकार के इस फैसले से लगभग 70 हजार परीक्षार्थियों को फायदा मिलेगा. इस बारे में बताते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सीएम मनोहर लाल के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

सरकार की तरफ से अच्छी पहल

उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे और पेपर देने के लिए रोडवेज बसों में जाएंगे उन्हें बसों में कोई किराया नहीं देना होगा. सरकार की तरफ से यह एक अच्छी पहल है. आपको बता दें कि जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे. सबसे पहले ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है आगे भी इसी प्रकार अन्य ग्रुपों की परीक्षाएं आयोजित होंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 31 दिसंबर 2023 तक ग्रुप सी और डी की भर्ती पूरी कर ली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit