ICICI बैंक के साथ इस बड़े बैंक ने किया MCLR रेट में इजाफा, करना होगा ज्यादा EMI का भुगतान

बिजनेस डेस्क, ICICI | RBI की तरफ से रेपो रेट में इजाफा किया जाता है. पिछले कुछ समय से इसमें किसी प्रकार की कोई भी वृद्धि नहीं की गई है. RBI की ओर से ब्याज दर में वृद्धि को रोकने के लिए कुछ बैंकों की तरफ से लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी भी की जाती है. इसी दिशा में आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से लेंडिंग रेट में वृद्धि की गई है.

icici

बढ़ी हुई ब्याज दरें भी 1 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी है. आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से एमसीएलआर दर को पांच आधार अंक बढ़ा दिया गया है.

इन बड़े बैंकों ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका

इस वृद्धि के बाद, ओवरनाईट और 1 महीने का एमसीएलआर 8.4% और 3 महीने का एमसीएलआर 8.45%, 6 महीने का 8. 8 परसेंट और 1 साल का 8.9% हो गया है. इसी दिशा में बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी कुछ चुनिंदा अवधि के लिए इन दरों में परिवर्तन किया गया है. 1 साल के लिए एमसीएलआर 8.7% और 3 साल के लिए 8.9% निर्धारित की गई है. वहीं, ओवरनाइट के लिए 7.95%, 1 महीने के लिए 8.15% और 3 महीने के लिए 8.3% निर्धारित की गई है.

क्या होता है MCLR?

एमसीएलआर रेट की बात की जाए तो इसका पूरा नाम मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट होता है. इस दर के जरिए पता चलता है कि बैंक ग्राहकों को किस दर से लोन उपलब्ध करवा रहे हैं. यदि इस दर में बदलाव किया जाता है तो इसका मतलब सीधा है कि अब आपको लोन की ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा. यदि आपने भी इन बैंकों से लोन ले रखा है तो अब आपको पहले से ज्यादा ब्याज का भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit