चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए और शांति स्थापित करने के लिए खट्टर सरकार ने नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिले के अलावा गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी, मानेसर उपमंडलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इस संबंध में हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आदेश जारी कर दिए हैं.
आदेश में कही ये बातें
गृह सचिव की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि हरियाणा के नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिले और गुड़गांव जिले के उपायुक्त के साथ चर्चा और समीक्षा के दौरान यह संज्ञान में आया कि इस समय वहां तनाव की स्थिति है. ऐसे में उनकी सलाह पर विचार करते हुए फैसला लिया गया कि 5 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएं.
उन्होंने कहा कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियमों के नियम (2) के तहत अधिसूचित किया गया है. इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ताकि असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहें फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें.
वायस कॉल रहेगी जारी
गृह सचिव के आदेश के अनुसार उक्त क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए, जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (केवल थोक एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद कर दिया गया है. हालांकि, वॉयस कॉल जारी रहेंगी. यदि कोई उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!