ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक धमाकेदार खबर सामने आई है. ग्राहकों के बड़े इंतजार को खत्म करते हुए Tata Motorsकी तरफ से आज अपनी बहुप्रतीक्षित SUV Punch CNG को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया गया है. यदि आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है. कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. वहीं, इसकी कीमत भी 7 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये बीच ही रखी गई है.
Tata ने लॉन्च की शानदार SUV
इस एसयूवी की सबसे खास बात यह है कि इस SUV की कीमत सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली Hyundai Exter सीएनजी वेरिएंट से काफी कम है. Exter की शुरुआती कीमत 8.24 लाख रूपये से शुरू होती है. वहीं, टाटा की तरफ से पंच सीएनजी को 3 ट्रिम्स में उपलब्ध करवाया गया है. टाटा टियागो, टिगोर और अल्टरोज के बाद यह टाटा की तरफ से पेश की जाने वाली चौथी सीएनजी मॉडल है. इस एसयूवी के लांच करने के साथ ही, टाटा का सीएनजी पोर्टफोलियो पहले से और भी ज्यादा मजबूत हुआ है.
ग्राहकों को मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
सीएनजी वेरिएंट प्रत्येक पेट्रोल ट्रिम के मुकाबले तकरीबन 1.6 लाख महंगा है. इसके पैट्रोल वैरीअंट की शुरुआती कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होती है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को फाइव स्टार रेटिंग मिली है. इस एसयूवी के फीचर्स की बात की जाए, तो आपको इसमें कंपनी की तरफ से 1.2 लीटर तीन सिलेंडर इंजन मिलने वाला है, यह पेट्रोल वेरिएंट में आएगा.
😳 😲 🤯 are just the reactions our recent unveil calls for!
Presenting, the Tata iCNG range, now with Twin Cylinder CNG Technology.
Book now – https://t.co/Y5kRAH0QPL#OMGitsCNG #TataiCNGRange #PUNCHiCNG #TigoriCNG #TiagoiCNG #NewLaunch #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/eHOIynK9vi
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) August 4, 2023
इंजन पेट्रोल के साथ 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और CNG मोड में 73.4hp की पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसे केवल 5- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. यानी कि अब CNG के ग्राहकों को ऑटोमेटिक का लाभ नहीं मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!