रेवाड़ी | अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट में शामिल रेवाड़ी स्टेशन की सूरत जल्द बदलने वाली है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर रेलवे बड़ा खर्च करेगा. रेवाड़ी स्टेशन के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है. जिसके तहत, 12 मीटर चौड़ा नया आउटर फुटओवरब्रिज तैयार किया जाएगा. यह एनएसजी- 3 श्रेणी में रेवाड़ी स्टेशन (Rewari Railway Station) का पहला फुटओवरब्रिज होगा जो कि 12 मीटर चौड़ा होगा. यह स्टेशन के एंट्री गेट से प्रारंभ होकर पूरे स्टेशन को कवर करते हुए आउटर कॉलोनियों को भी जोड़ेगा. इसके अलावा, अन्य इंफ्रावर्क भी किए जाएंगे.
कल पीएम करेंगे विकास कार्यों का शुभारंभ
उत्तर- पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर की तरफ से एसएनजी- 3 श्रेणी में शामिल रेवाड़ी के साथ अलवर और खैरथल में इका वर्क से संबंधित तमाम तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है. इसके अलावा, एसएनजी- 5 श्रेणी में शामिल नारनौल को भी इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है. चूंकि नारनौल जिला मुख्यालय का स्टेशन है इसलिए वहां पर भी प्रथम फेज में यह काम शुरू किया जा रहा है. 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इन विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे.
इसके पश्चात, रेलवे की तरफ से जो साइट प्लान तैयार किया गया है. उसमें रेवाड़ी स्टेशन की सूरत बदलने वाली है. इसके लिए रेलवे ने फिलहाल यहां के प्लेटफॉर्म नंबर- 1 और 8 पर एस्केलेटर का प्रावधान किया गया है. हालांकि, यहां पर कुल 4 एस्केलेटर का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त, 6 प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाई जाएगी.
आउटर कॉलोनियों को जोड़ेगा 12 मीटर का एफओबी
रेलवे प्रशासन की तरफ से आउटर कॉलोनियों के लिए नया एंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा. इसके लिए रेवाड़ी स्टेशन के पूरे आउटर एरिया को कवर करने के लिए 12. मीटर का फुटओवरब्रिज तैयार किया जाएगा. रेलवे की तरफ से तमाम फुटओवरब्रिज 6 मीटर के ही बनाए जाते हैं लेकिन प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज के व्यापक इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए इसे 12 मीटर का बनाया जाएगा. इससे यह फायदा भी होगा कि शहर की आउटर कॉलोनियों के लोग भी यहां से आ जा सकेंगे और इसी से स्टेशन का दूसरा एंटी गेट बनाया जाएगा.
दिव्यांगों के लिए सभी सुविधा हर प्लेटफॉर्म पर कोच डिस्पले
प्रोजेक्ट के तहत, स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए प्लेटफार्मों पर रैंप के साथ जनसुविधा स्थल भी उन्हीं की सुविधा के अनुरूप तैयार किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, सभी 7 प्लेटफॉर्म पर कोच डिस्पले बोर्ड भी लगाए जाएंगे. जिससे यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी. फिलहाल, प्लेटफॉर्म नंबर- 1 पर कौच डिस्पेल की ही सुविधा दी गई है. इसी तरह नए वेटिंग हॉल के साथ यूटिलिटी लॉज बनाए जाएंगे. नए रिटायरिंग रूम भी तैयार किए जाने के साथ नए टॉयलेट ब्लॉक भी बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल किया है.
मुख्य एंट्री गेट पर चार लेन पिक एंड ड्राप की
स्टेशन के मुख्य द्वार पर चार लेन तैयार की जाएगी, जिसमें ऑटो और चोपहिया वाहनों के लिए अलग लेन होगी. यहां से वाहन चालक यात्रियों को छोड़ने के साथ बैठा सकेंगे. इसी तरह दुपहिया वाहन चालकों के लिए भी पिक एंड ड्राप की सुविधा के लिए अलग लेन होगी. एक लेन रिजर्व के लिए होगी. इसके अलावा, दुपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग- अलग पार्किंग एरिया भी तैयार किया जाएगा.
6 अगस्त को होगा विकास कार्यों का शुभारंभ, स्टेशन का लुक बदलेगा: डीसीएम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!पीएम नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से अमृत प्रोजेक्ट के तहत शुरू किए जाने वाले कार्यों का शुभारंभ करेंगे. रेवाड़ी स्टेशन का पूरा लुक बदला जाएगा और आउटर एरिया को जोड़ने के लिए 12 मीटर का नया फुटओवर विज बनाया जाएगा. इस तरह का पहला फुटओवरब्रिज होगा जो कि सामान्यतः 6 मीटर के ही होते हैं- मुकेश सैनी, सीनियर डीसीएम, एसडब्ल्यूआर, जयपुर