बड़ी अपडेट: KL राहुल और श्रेयस अय्यर की जल्द हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, देखें पूरी खबर

स्पोर्ट्स डेस्क | जल्द ही एशिया कप की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में एशिया कप से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम में वापसी के लिए बिल्कुल तैयार है. बता दें कि 21 अगस्त को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एशिया कप कैंप में यह खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. वहीं, इंसाइडर सूत्रों से जानकारी मिली है कि दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप कैंप में हिस्सा लेंगे. भले ही अभी यह खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हो परंतु आपको यह दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप कैंप में शामिल होते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

KL Rahul And Shreyas Iyer

KL राहुल और अय्यर इस दिन कर सकते हैं टीम में वापसी

बीसीसीआई के एक अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि राहुल और अय्यर अपनी रिकवरी प्रक्रिया के तहत ही इस शिविर में शामिल होंगे और एशिया कप की मंजूरी मिलने से पहले टीम प्रबंधक उनका मूल्यांकन करेगा. श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. इसी वजह से वह IPL 2023 का भी हिस्सा नहीं थे. वहीं, केएल राहुल तो आईपीएल 2023 में ही चोटिल हुए थे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

इस वजह से टीम से हुए थे बाहर

KL राहुल ने इस साल हुए आईपीएल में कुल 9 मैच खेले थे. इसके बाद, इन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी थी. अब दोनों ही खिलाड़ी चोट से रिकवर हो चुके हैं और टीम में वापसी के लिए तैयार है. दोनों खिलाड़ी एनपीए में मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. अब देखना होगा कि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है या नहीं. क्या एशिया कप में इन दोनों की टीम में वापसी होती है या नहीं. केएल राहुल को तो पूरी तरह से फिट बताया जा रहा है जबकि अय्यर पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit