भिवानी । भिवानी के नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों का एक नया कारनामा सामने आया है. इसमें डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग महिला का गलत ऑपरेशन कर दिया. जब इसके बारे में महिला के परिजनों को पता चला तो वहां पर हंगामा मच गया.
डॉक्टर द्वारा किया गया गलत ऑपरेशन, परिजनों ने किया हंगामा
भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में रानीला गांव की भतेरी को दाखिल करवाया गया था. भतेरी अपने घर में गिर गई थी, जिसकी वजह से उसको चोट आई थी. इनके परिजनों ने बताया कि इनके दाए कूल्हे में चोट लगी थी. जिसकी वजह से इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए ₹15000 का खर्चा आएगा.
बाद में परिजनों को पता चला कि भतेरी के दाई कूल्हे में चोट लगी थी, लेकिन डॉक्टरों ने बाएं कूल्हे का ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद वहां पर हंगामा मच गया. परिजनों ने डॉक्टरों से बात की. इसके बाद डॉक्टरों ने आनन-फानन में प्राइवेट रूम देकर फ्री में दाएं कूल्हे का भी ऑपरेशन कर दिया. परिजनों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की गुहार लगाई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!