हरियाणा को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 2 दिनों तक हरियाणा में भारी बारिश के आसार

चंडीगढ़ | हरियाणा में मॉनसून लगातार सक्रिय है इसलिए मौसम का मिजाज बदलता रहता है. कभी लोग उमस भरी गर्मी से परेशान होते हैं तो कभी बारिश उन्हें राहत पहुंचाती है. वहीं, अब मौसम फिर से बदलेगा, जिससे अगले 2 दिनों तक हरियाणा में भारी बारिश के आसार हैं. बारिश खुल के ना होने की वजह से लोग भी काफी परेशान हैं. इस वक्त बरसात की दरकार है ताकि उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिल सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

barish

आगे ऐसा रहेगा मौसम

फिलहाल, अब प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है. इसके चलते 5 और 6 अगस्त को राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम बाग का कहना है कि इससे आने वाले दिनों में गर्मी के लिए राहत मिल सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मौजूदा समय में न्यूनतम 27.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 35.4 दर्ज किया जा रहा है. तापमान चाहे कम है मगर उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना बेहाल कर दिया है.

कैथल और करनाल में बारिश की संभावना

जानकारी के मुताबिक, आज प्रदेश के कैथल और करनाल में बारिश के आसार हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें अंबाला, पंचकूला, महेंद्रगढ़, कैथल, करनाल, यमुनानगर, रेवाडी, गुरूग्राम, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी और जिंद जिले शामिल हैं. इन जिलों में गरज के साथ बारिश की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने यहां 15 मिमी तक बारिश की संभावना जताई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit