हरियाणा बोर्ड ने कई विषयों की परीक्षाएं की पोस्टपोन, नूंह हिंसा को देखते हुए जारी किया नया आदेश

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी ने नूंह दंगे से बिगड़ते हालातों को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर 7 से 9 अगस्त के बीच होने वाली डीएलइडी (DLED) की परीक्षाएं स्थगित कर दी है. इससे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है. जिन विद्यार्थियों ने समय पर पढ़ाई नहीं की थी, वे अब पढ़ाई कर पेपर की तैयारी कर सकेंगे.

BSEH Haryana Board

इन विषयों की परीक्षाएं की स्थगित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया है कि बोर्ड की ओर से डीएलईडी (DLED) रेगुलर, रि- अपीयर, मर्सी चांस की 7 से 9 अगस्त के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि नूंह हिंसा की आग अब प्रदेश तक पैर पसार रही है. इससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसले को लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

तय समय पर होंगे अन्य एग्जाम

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बाकी के एग्जाम पहले से तय तारीखों पर होंगे. परिस्थितियां सामान्य होने पर स्थगित हुई परीक्षाओं को भी नई तिथि जारी कर शुरू करा दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि परीक्षाओं से संबंधित विद्यार्थी, छात्र, अध्यापक या अभिभावक गण समय- समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें ताकि कोई भी कार्यक्रम मिस न हो.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

यहाँ देखे परीक्षा स्थगित होने का नोटिस- क्लिक करे

प्रदेश के कई जिलों में लागू है धारा 144

बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में धारा 144 और कर्फ्यू लगने की वजह से प्रदेश भर में 3, 4, 5 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था और अब 7 से 9 अगस्त को होने वाले सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इन परीक्षाओं को नई तिथि जारी कर कराया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit