केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA पर इस दिन होगा फैसला

नई दिल्ली | केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) जल्द ही बढ़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ाने पर फैसला ले सकती है. डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.अगर ऐसा हुआ तो उनका महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा. इससे 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा. महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है.

Rupees Money

ये होता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ता एक ऐसा पैसा है जो सरकारी कर्मचारियों को महंगाई बढ़ने के बावजूद अपना जीवन स्तर बनाए रखने के लिए दिया जाता है. यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है. इसकी गणना हर 6 महीने में देश की मौजूदा महंगाई के हिसाब से की जाती है. इसकी गणना संबंधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन के अनुसार की जाती है. शहरी, अर्ध- शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता अलग- अलग हो सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

महंगाई भत्ते की ऐसे होती है गणना

महंगाई भत्ता तय करने के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए, फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीनों का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) का औसत- 115.76)/115.76]×100. अब अगर हम PSU (सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात करें तो इसकी गणना की विधि है- महंगाई भत्ता प्रतिशत = (पिछले 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (आधार वर्ष 2001 = 100) – 126.33) )x100.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

भारत में है दो तरह की महंगाई

बता दें कि भारत में दो तरह की महंगाई है. एक है रिटेल यानी खुदरा और दूसरा है थोक महंगाई. खुदरा महंगाई दर आम उपभोक्ताओं द्वारा बताई गई कीमतों पर आधारित होती है. इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) भी कहा जाता है.

इसके लिए अपना वेतन निम्नलिखित फॉर्मूले में भरें.. (मूल वेतन + ग्रेड वेतन) × डीए % = डीए राशि आसान भाषा में समझें तो मूल वेतन में ग्रेड सैलरी जोड़ने के बाद जो वेतन बनता है उसमें महंगाई भत्ते की दर को कई गुना कर दिया जाता है जो रिजल्ट आता है उसे महंगाई भत्ता (डीए) कहा जाता है.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

दोनों को जोड़ने पर कुल 11 हजार रुपए हो गए.अब 45 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से यह बढ़कर 4950 रुपये हो गया है. सब मिलाकर आपकी कुल सैलरी 15,950 रुपये हुई. वहीं, 42 फीसदी डीए के हिसाब से आपको 15,620 रुपये सैलरी मिल रही है. यानी 3 फीसदी डीए बढ़ने पर हर महीने 330 रुपये का फायदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit