हरियाणा पुलिस ने रैंकिंग में पाया पहला स्थान, अब इस तकनीक से थाने में खुद दर्ज होगी शिकायत

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस लगातार हाईटेक होती जा रही है. राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) ने अब नवीनतम अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क को डायल 112 के साथ एकीकृत कर दिया है. इससे अब शिकायत करने पर शिकायत अपने आप संबंधित पुलिस स्टेशन तक पहुंच जाएगी. यही कारण है कि इस बार फिर हरियाणा को रैंकिंग में पहला स्थान मिला है.

DGP Polic

हरियाणा पुलिस ने इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस को हराकर पहला स्थान हासिल किया है. यह रैंकिंग हर महीने SCRB द्वारा जारी की जाती है. मई माह में भी हरियाणा पुलिस ने ऑल इंडिया सीसीटीएनएस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. यह प्रणाली पुलिस जांच को अपनाने और अपराधियों पर डिजिटल तरीके से नज़र रखने से संबंधित है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने एक बार फिर प्रथम आने पर पुलिस विभाग की पीठ थपथपाई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

यहां देखें किस राज्य को कितने नंबर मिले

हरियाणा पुलिस ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीसीटीएनएस डेटाबेस और एनईएफआईएस की सभी श्रेणियों में 100% अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा राज्य पुलिस ने क्षमता निर्माण में भी 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. राज्य के सभी थाने सीसीटीएनएस से जुड़ गये हैं. NCRB द्वारा जारी रैंकिंग में, हरियाणा पुलिस 100 प्रतिशत स्कोर के साथ पहले स्थान पर रही जबकि उत्तर प्रदेश (MP) 99.79% के साथ दूसरे, मध्य प्रदेश (MP) 97.57% के साथ तीसरे स्थान पर रही. दिल्ली 95.15 प्रतिशत के साथ चौथे और पंजाब 94.59 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है.

इस कैटेगरी में भी मिले 100 नंबर

हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में एफआईआर दर्ज करना, पुलिस स्टेशनों में रिपोर्ट तैयार करना, कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में गिरफ्तार और लापता व्यक्तियों की तस्वीरें दर्ज करना, राज्य नागरिक पोर्टल सेवाएं, पुलिस स्टेशनों का राष्ट्रीय डेटाबेस, 1930 हेल्पलाइन पर प्रतिक्रिया जैसे विभिन्न मापदंडों में पूर्ण अंक प्राप्त किए हैं. इससे पहले फरवरी, मार्च और मई माह में भी प्रथम स्थान और अप्रैल में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था. अब पिछले दो महीने से लगातार सीसीटीएनएस रैंकिंग में राज्य पुलिस को पहला स्थान मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

सूचना तुरंत थाने जाएगी पहुंची

जैसे ही डायल 112 पर शिकायत की जाएगी, तुरंत एक ईआरवी मौके पर जाएगी, तुरंत संबंधित थाने में सॉफ्टवेयर द्वारा एक स्वचालित प्रविष्टि उत्पन्न हो जाएगी, जिसका डेटा सीसीटीएनएस में दर्ज किया जाएगा. जैसे ही ईआरवी ऑपरेटर अपनी रिपोर्ट जारी करेगा, इसकी सूचना संबंधित थाने को मिल जाएगी और थाने द्वारा तुरंत आगे की कार्रवाई की जाएगी. सर्वर द्वारा 112 एवं सीसीटीएनएस पर हर 5 मिनट में डेटा का आदान- प्रदान किया जाएगा. ताकि विभिन्न टीमों द्वारा किये जा रहे कार्यों में कोई संदेह न रहे और सूचनाओं का तुरंत आदान-प्रदान हो सके.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

थानेदार शिकायत पर दे सकेंगे ढील

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि सॉफ्टवेयर में जनरल डायरी ऑटो- अपडेशन की स्थिति में संबंधित थाना कार्रवाई में कोई ढील या बदलाव नहीं कर सकेगा. शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करनी होगी. सीसीटीएनएस डेटा को 112 से लिंक करने की रिवर्स तकनीक राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की तकनीकी टीम द्वारा विकसित की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit