Ind Vs WI: दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम की 2 विकेट से हार, 2 विकेट से हारा भारत

स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs WI | कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम का हार का सिलसिला इस मैच में भी जारी रहा. भारतीय टीम के पास एक शानदार मौका था कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करें. भारतीय टीम को दूसरे टी- 20 मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कल भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. वही, ओपनर्स भी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकामयाब साबित हुए.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

IND vs WI Second T20 Match

दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम की 2 विकेट से हार

कप्तान हार्दिक पांड्या ने जरूर 29 रनों की पारी खेली, परंतु उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 152 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 18.5 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया और सीरीज में 2- 0 की बढ़त बना ली है. यदि भारतीय टीम को यह सीरीज जितनी है तो अब उन्हें बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे. भारतीय टीम के लिए अब बचे हुए सारे मैच करो या मरो के होने वाले हैं. भारतीय टीम के लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने 16 ओवर में 2 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

कप्तान के इस फैसले की वजह से मैच हार गई टीम

यूज़वेंद्र चहल की गेंद टर्न भी हो रही थी, फिर भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें 18 वे ओवर में गेंदबाजी नहीं दी जो उनका फैसला एकदम गलत साबित हुआ. हार्दिक पंड्या ने 18 ओवर में अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी करने के लिए चुना और पहली ही गेंद पर उन्हें चौका लगा. इस ओवर में कुल 9 रन बने. इसके बाद 19वें ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ जारी जोसेफ ने छक्का मारा और यहां से भारतीय टीम की हार लगभग पक्की हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit