नई दिल्ली | देश में अब 1 अक्टूबर से डाकिए 5G टैबलेट के साथ डिजिटल सेवा भी देंगे. डाकिए आपके घर पहुंचकर पत्र के साथ बैंकिंग सेवा भी आपको देंगे. आपका बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो आप डाकिया के माध्यम से रुपए जमा कराने के साथ निकाल भी सकते हैं. डिजिटल टैबलेट के साथ डाकिया के पास CHC सेंटर की तर्ज पर पेंशनर आर्काइव वितरण, आधार कार्ड अपडेट करने जैसी अनेक सुविधाएं भी मौजूद होंगी.
इसके लिए आपके बैंक खाते का केवाईसी अपडेट होना जरूरी है. यह सारी सुविधाएं सुलभ कराने के लिए डाकघरों का डाटा लिया जा रहा है. जल्द ही सरकार इस ओर कदम उठाएगी और काम चालू किया जाएगा.
सरकार डाकियों को वितरित करेगी टैबलेट
साल 2014- 15 में डाक घरों में आए 2G स्पीड वाले रूरल इन्फोरमेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलाजी डिवाइस (RICT) की जगह अब 5G स्पीड वाले टैब लेंगे. सहायक अधीक्षक देवेंद्र रंगा का कहना है कि नई स्कीम के तहत जिस क्षेत्र में जो नेटवर्क होगा, वहां उसी कंपनी की सिम उपलब्ध करवाई जाएगी. 2G वाले डिवाइस अब काम नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में डाक विभाग ने 5G टैबलेट देने का निर्णय लिया है.
देशभर में एक लाख 56 हजार डाक घर हैं, इनमें 1 लाख 29 हजार ग्रामीण क्षेत्रों में हैं तो शहरी क्षेत्रों में 27 हजार के लगभग डाक घर हैं. डाक घरों के नेटवर्क को सीधे मजबूती के साथ घरों से जोड़ने के लिए 5जी टैबलेट के साथ डिजिटल किया जा रहा है. इसका लाभ गांव के आखिरी आदमी तक पहुंचेगा. ग्रामीणों को बैंकों, CHC सेंटर्स और डाक घरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
लोगों को बेहतर सुविधा देंगे टैबलेट
सरकार डाकियों को टेबलेट देगी, जिससे डाकिए टेबलेट का उपयोग कर लोगों को बेहतर तरीके से सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे. इससे डाक सेवाएं और आसान हो जाएंगी. साथ ही, डाक हर व्यक्ति के द्वार पर मिल जाएगी. डाकियों को डाक पहुंचाने के लिए टेबलेट लोकेशन की भी मदद करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!