चरखी दादरी । विनोद शर्मा हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन कैम्प कार्यालय करनाल मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच (J.P.A.) की जिला कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे से 01 बजे तक पब्लिक हेल्थ यूनियन कार्यालय नजदीक लघु सचिवालय जलघर प्रांगण में संपन्न हुई. आज की मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान श्री विष्णु दत्त भारद्वाज और संचालन राज्य कार्यालय सचिव और ब्रांच सचिव श्री विनोद शर्मा ने किया.
मीटिंग में पब्लिक हेल्थ ब्रांच प्रधान श्री सूबे सिंह पहलवान और जिला सचिव का पद व्यक्तिगत कारणों से खाली होने के कारण आज चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश कार्यालय सचिव विनोद शर्मा की मौजूदगी में पब्लिक हेल्थ ब्रांच प्रधान श्री धूप सिंह लाकड़ा, वरिष्ठ उपप्रधान श्री दलीप कुमार और जिला सचिव श्री रामप्रसाद बी एंड आर को सर्वसम्मति से कार्यवाहक के रूप में चुना गया। राज्य कार्यालय सचिव श्री विनोद शर्मा ने कहा कि 08 फरवरी 2021दिन सोमवार को राज्य कमेटी की बैठक में कर्मचारियों के रोष को देखते हुए कर्मचारियों की मांगों को लेकर इसी फरवरी में PHED मुख्यालय पंचकूला कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
जिसमें संगठन के हरियाणा के सभी हजारों कर्मचारी भाग लेंगे. जिला प्रधान श्री विष्णु दत्त भारद्वाज ने कहा कि आने वाले समय में जिले से सम्बंधित सभी ब्रांचों जिसमें पब्लिक हेल्थ,बी एंड आर, इलैक्ट्रिक पीडब्ल्यूडी के सभी कर्मचारी पंचकूला मुख्यालय का घेराव करने के लिए कूच करेंगे. जिसमें कर्मचारियों की मुख्य मांगें है विभाग के सेवा नियमों में संशोधन करने बारे, तकनीकी पदों पर भर्ती कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देने बारे, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने बारे, पुरानी पैंशन बहाल करने पर, फ्रीज किया हुआ महंगाई भत्ता और एलटीसी को बहाल करने,समान काम समान वेतन,शहरी जल मल स्कीम को नगर निगम और गांवों की सप्लाई को पंचायत में देने के विरोध में आदि मांगों के लिए कर्मचारी पंचकूला कूच करेंगे.
जिसमें जिले की सभी ब्रांचों के कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. आज की मीटिंग में सर्वश्री धूप सिंह, दलीप कुमार, रामप्रसाद,तेज प्रकाश गौड़, सुरेन्द्र शर्मा, अमित कुमार,सुरेश नैयर,भीम सिंह, सुरजीत, दिलबर मसीह, राजेंद्र, महेंद्र, मौसम, सतबीर, बलवंत, रणबीर, संजय, सुरेश, धर्मेंद्र,याद सिंह, रोहतास, बिजेंद्र, सतीश कुमार, सुंदर चौहान, मोहन सिंह नरेश कुमार,कमला, धर्मेंद्र,राजबीर, हिम्मत, प्रदीप,रीषीराज,चमन,जितेंद्र, धरमबीर, राधेश्याम, अशोक, रामेश्वर, गोपाल, पंचराम, आदि कर्मचारियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!