फरीदाबाद ।फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी में वार्ड नंबर 5 के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीवर ओवरफ्लो होने के चलते लोगों के घरों के सामने गंदा पानी जमा है. इसकी बदबू ने लोगों का जीना दूरभर कर दिया है. यहां की निवासी एक युवती ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिकायत की है. बता दें कि युवती की 16 फरवरी को शादी है, उसने गली के विजुअल शेयर करते हुए लिखा है कि मेहमान कैसे आएंगे और यहां बारात कैसे आएगी.
ट्विटर यूजर ने सीएमओ हरियाणा और फरीदाबाद कमिश्नरी को किया टेग
कामिनी नाम की एक ट्विटर यूजर ने सीएमओ हरियाणा, फरीदाबाद कमिश्नरी और मंत्री अनिल विज को टैग करते हुए लिखा कि 16 फरवरी को मेरी शादी है. गली की हालत ऐसी है, ऐसे में मेहमान कैसे आएंगे. वही कामिनी ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि फरीदाबाद के वार्ड 5 और 6 की लड़ाई के चक्कर में हमारे यहां पानी भरा हुआ है. यहां के पार्षद विधायक या नगर निगम कुछ करवाएंगे या नहीं, 16 फरवरी को मेरी शादी है.
युवती द्वारा उठाई गई प्रशासन पर सवाल
युवती द्वारा अपनी समस्या उठाते हुए कई ट्वीट किए गए. लेकिन अभी तक उन्हें अपने किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला है. गली में जमा गंदे पानी की वजह से यहां कई बार लोगों का एक्सीडेंट भी हो चुका है. यूपी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमे शिविर के गड्ढे मे एक शख्स की बाइक गिर गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!