ज्योतिष | गजलक्ष्मी राजयोग को वैदिक ज्योतिष शास्त्र में काफी शुभ माना जाता है. जब भी इस राजयोग का निर्माण होता है तो व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है. इस दौरान कुछ ग्रह और सितारे व्यक्ति को समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देते हैं. गजलक्ष्मी शब्द धन, प्रचुरता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इस राजयोग का निर्माण तब होता है जब कुंडली के 1,4,7 या दसवें घर में बृहस्पति, शुक्र और चंद्रमा विराजमान होते हैं. बृहस्पति बुद्धि और विस्तार के ग्रह माने जाते हैं.
शुक्र को सौंदर्य, विलासिता, ऐश्वर्य और आनंद आदि का प्रतीक ग्रह माना जाता है. चंद्रमा भावनाओं और मन से जुड़ा हुआ खगोलीय पिंड है जो व्यक्ति में भावनात्मक स्थिरता और मानसिक शांति प्रदान करता है. 50 साल के बाद बन रहे इस राजयोग की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
गजलक्ष्मी राजयोग से इन राशि के जातकों को होगा विशेष लाभ
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी, जीवन साथी के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. संतान सुख के योग बन रहे हैं. गुस्से में कोई भी फैसला ना ले, हो सके तो आपको हरे रंग के वस्त्रों का दान जरूर करना चाहिए. इससे आपको विशेष लाभ होगा.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखना है. प्रगति के मार्ग आपके लिए खुलते हुए नजर आ रहे हैं, पदोन्नति होने की भी संभावनाएं बन रही है. कार्यस्थल पर आप काफी अच्छा काम करते हुए नजर आएंगे, फिजूल विचार विमर्श ना करें. आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होने वाली है.
सिंह राशि: गजलक्ष्मी राजयोग की वजह से इस राशि के जातकों का पराक्रम बढ़ेगा. कानूनी मामलों में भी आपके हक में फैसले होंगे, व्यापार में भी लाभ होने के योग बन रहे हैं. फिजूल खर्ची पर आपको रोक लगानी है, सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. जितना हो सके अपने दुश्मनों से दूरी बनाकर रखें.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के इनकम के स्रोत बढ़ने वाले हैं, आपका नया व्यापार भी काफी ग्रो करने वाला है. पिता और ससुराल पक्ष से भी आर्थिक लाभ होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. उसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, हो सके तो काले कुत्ते को खाना अवश्य खिलाएं.
तुला राशि: संतुष्टि के प्रति संतुलित दृष्टिकोण रखना होगा, आय के विभिन्न स्रोतों से आपको लाभ होने वाला है. सौभाग्य आपका सहयोगी बनेगा, हो सके तो आप जरूरतमंद व्यक्ति को खाना खिलाएं. इससे आपको विशेष लाभ होगा. इस दौरान आप अप्रत्याशित यात्राएं करते हुए भी दिखाई देंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!