हरियाणा में बड़ा बदलाव सरपंच को घर बैठा सकेंगे ग्रामीण

हरियाणा राज्य की पंचायती राज्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने वाला है. हरियाणा देश का पहला एक ऐसा राज्य बनने बनने वाला है. जहां पर काम न करने वाले सरपंच को घर बैठाया जा सकेगा. दूसरी सबसे बड़ी बात हर दूसरे गांव की सरपंच महिला होगी. बुधवार को शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के सत्र में दो अहम बिल पास किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Haryana CM Manohar Lal

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जल्द ही हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री  चौधरी देवी लाल का सपना पूरा होने जा रहा है. आपको बता दें चौधरी देवीलाल ने ‘राइट टू रिकॉल’ अधिकार का प्रयोग करना चाहते थे.

राइट टू रिकॉल में यदि कोई सरपंच से अपने पद का दुरुपयोग करता है या काम नहीं करता है तो ऐसे में लोग उसे चाहे तो अब पद से हटा पाएंगे. यदि ‘राइट टू रिकॉल’ कानून बनाया जाएगा तो ग्रामीण मतदाताओं के पास सरपंच को हटाने का अधिकार होगा. इसके साथ ही हरियाणा में पंचायती राज में पता प्रतिशत महिलाओं को आरक्षित करने का बिल भी पास पारित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Sonipat Court Jobs: जिला न्यायालय सोनीपत में आई प्रोसेस सर्वर और चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

इसके पास होने के बाद हरियाणा के हर दूसरे गांव में महिला सरपंच काम करेंगी. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इसी तरह पंचायती राज  संस्थाओं में बीसीए के लिए 8% आरक्षण करने के संबंधित बिल लाया जाएगा. इस सत्र में प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75% नौकरियां देने का बिल भी लेकर आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit