चंडीगढ़ | हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के होम गार्डों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उत्कृष्ट सेवाओं के लिए होम गार्ड स्वयंसेवकों को मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी होम गार्डों को उनका ड्यूटी भत्ता हर महीने की 7 तारीख तक मिल जाना चाहिए. बता दे अनिल विज मंगलवार को चंडीगढ़ में होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
बैठक में गृह मंत्री ने दिए निर्देश
बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मियों की तर्ज पर होम गार्डों को भी जोखिम भत्ता देने का प्रस्ताव तैयार किया जाए. इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को स्वयंसेवकों द्वारा डाक मतपत्र का उपयोग करने के लिए चुनाव आयोग को भी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
बैठक में दी ये जानकारी
बैठक में गृह मंत्री को बताया गया कि राज्य में 14,000 गृहरक्षकों (होम गार्ड) की क्षमता है लेकिन, वर्तमान में राज्य में 12,000 गृहरक्षक कार्यरत हैं. जिनमें से 9,050 होम गार्ड स्वयंसेवक पुलिस विभाग में कानून व्यवस्था, यातायात एवं वाहन चालक आदि की ड्यूटी निभा रहे हैं. गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि होम गार्ड को ईपीएफ आदि देने का प्रावधान किया जाये.
अधिकारियों ने बताया कि HDFC बैंक द्वारा होम गार्ड स्वयंसेवकों के लिए आकस्मिक मृत्यु दावा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है. प्राकृतिक मृत्यु पर बैंक द्वारा परिजनों को 3.25 लाख रुपये देने का भी प्रावधान किया गया है.
बैठक में अधिकारियों ने गृह मंत्री को बताया कि वर्तमान में हरियाणा होम गार्ड स्वयंसेवकों को पंचकुला स्थित संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान में समय- समय पर विभिन्न प्रशिक्षण (यातायात, बाढ़ आपदा, प्राथमिक चिकित्सा आदि) दिए जा रहे हैं. इसके लिए होम गार्डों को ट्रेनिंग मिलेगी. वहीं, शेष जिलों के पहचान पत्र प्रक्रियाधीन हैं. इच्छुक स्वयंसेवकों से गुरुग्राम और फरीदाबाद में ड्यूटी करने के लिए आवेदन लिए जाएंगे. जिसके बाद, उन्हें इन जिलों में तैनात किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!