हरियाणा रोडवेज बसों में बड़े नीम-हकीम बाबा का विज्ञापन मिला तो होगी FIR

जींद । किसी को कैसे वश में किया जाए, खोया हुआ प्यार मिनटों में कैसे हासिल किया जाए, फोन पर पाए सभी समस्याओं का समाधान,  इस तरह के विज्ञापन आपको आए दिन हरियाणा रोडवेज की बसों की खिड़कियों पर देखने को मिलते हैं. गुमराह करने वाले नीम हकीम और वेधो की भ्रामक प्रचार करने वाली सामग्री, अब रोडवेज बसों पर लगी मिली तो रोडवेज और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के जींद में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि समारोह, CM सैनी ने दी बड़ी सौगातें

ROADWAYS BUS INSIDE AD

बस पर स्टीकर लगा मिला तो बस चालको पर होगी कार्रवाई 

परिवहन विभाग ने सभी महाप्रबंधको को आदेश दिए हैं और इस तरह के प्रचार के लिए मना किया है. पिछले महीने भी एक युवक जींद डिपो की बस में इस तरह की प्रचार सामग्री लगाते हुए पकड़ा गया था. परिवहन विभाग द्वारा उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. अगर किसी भी बस पर स्टीकर लगा मिला, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तरह भ्रामक प्रचार प्रसार से लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं.कई बार तो इतनी अश्लील स्टीकर लगे होते हैं कि उन्हें पढ़ने में भी शर्म महसूस होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सफाईकर्मियों की हुई बल्ले- बल्ले, CM ने वेतन बढ़ोतरी का दिया तोहफा

महा प्रबंधकों की बैठक में दिए गए जरूरी निर्देश 

जब इन स्टीगरो को उतारा जाता है तो बस का पेंट भी उतर जाता है. इसकी वजह से बसों को काफी नुकसान होता है. महाप्रबंधको की एक बैठक हुई,जिसमें इस पर फैसला लिया गया कि बसों में इस तरह के विज्ञापन लगाने पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी. बस चालक और परिचालकों की यह जिम्मेदारी रहेगी कि जिस बस में वह ड्यूटी कर रहे हैं, उन बसों पर निजी कंपनियों और नीम हकीमो के विज्ञापन ना लगे हो. अगर कोई ऐसे विज्ञापन लगाता है, तो उसकी तुरंत सूचना प्रबंधक को दी जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit