भांजे की मोहब्बत में हद से गुजर गई विवाहिता, 5 लाख की सुपारी दे खुद उजाड़ा मांग का सिंदूर

फरीदाबाद । 22 जनवरी की शाम को पल्ला थाना क्षेत्र के नवीन नगर में हुई टेलर एजाज खान की गोली मारकर हत्या के मामले को पुलिस ने हल कर लिया है. एजाज खान की हत्या उसी की पत्नी काकसा ने करवाई थी. इस हत्या के पीछे का कारण काकसा का अपने भांजे पिंकू के साथ प्रेम प्रसंग था. काकसा और उसके प्रेमी भांजे पिंकू ने मिलकर मीठापुर दिल्ली के रहने वाले मोहित उर्फ मोनू और जैतपुर दिल्ली के रहने वाले मुकेश उर्फ भीमा को टेलर एजाज खान की हत्या करने के लिए पांच लाख की सुपारी दे रखी थी.

FARIDABAD CRIME NEWS

मोहित और मुकेश ने एजाज खान को गोली मार दी थी. अब पुलिस ने मोहित, मुकेश और टेलर की पत्नी काकसा को हिरासत में ले लिया है. काकसा का प्रेमी पिंकू अभी भी फरार है. पुलिस पिंकू की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

नवीन नगर चौकी के प्रभारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि काफी समय तक पिंकू अपने मामा ट्रेलर एजाज खान के घर पर रहा था. टेलर एजाज खान ने पिंकू को टेलरिंग का काम भी सिखाया था. इसी दौरान टेलर एजाज खान की पत्नी का और उनके भांजे पिंकू के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया. टेलर एजाज खान ने भांजे पिंकू से 2 लाख रुपये उधार पर लिए हुए थे और अब एजाज खान पैसे वापस लौटाने में आनाकानी कर रहा था. टेलर एजाज खान को अपनी पत्नी काकसा और भांजे पिंकू के प्रेम प्रसंग का भी पता चल गया था. इस संबंध में एजाज ने अपनी पत्नी काकसा के साथ झगड़ा भी किया था. इसके बाद पिंकू और काकसा ने मिलकर एजाज को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मोहित और मुकेश का काकसा के पास आना जाना भी लगा रहता था. मोहित और मुकेश को पिंकू भी जाता था. उन्होंने मोहित और मुकेश को ट्रेलर एजाज खान की हत्या करने के लिए 5 लाख रुपयों की सुपारी दी हुई थी. उन्होंने 42 हजार रुपए एडवांस में दे रखे थे. शेष बचे हुए रुपए काम पूरा होने के पश्चात देने का वादा किया हुआ था. मोहित और मुकेश दोनों 22 जनवरी की शाम को मोटरसाइकिल पर आए उस समय टेलर एजाज खान अपनी दुकान में उपस्थित था.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मोहित और मुकेश ने एजाज को गोली मार दी और उसकी हत्या करके मौके से फरार हो गए. पुलिस ने काकसा की ही शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस को काकसा पर शक हो गया. उससे मिले कुछ इनपुट के बेस पर मोनू और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit