चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा के मौसम में फिलहाल ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण ममानसून का कमजोर पड़ना है. फिलहाल, स्थिति ऐसी ही रहेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में अब मानसून फिर से सक्रिय होने जा रहा है. मगर बूंदाबांदी ही होगी. तेज बरसात देखने को नहीं मिलेगी. इस वक्त लोग गर्मी से काफी परेशान हैं.
बारिश की गतिविधियां पड़ी कमजोर
मौमस विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति के उत्तर में हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ने के कारण पिछले दो सप्ताह से राज्य में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में कमी आई है, जिसे कमजोर मानसून भी कहा जा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दर्ज आंकड़ों के अनुसार राज्य में मानसून की शुरुआत के बाद से 13 अगस्त तक हरियाणा राज्य में 348.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य वर्षा (273.5 मिमी) से 28% अधिक है.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मौजूदा समय में मॉनसून टर्फ की अक्षय रेखा का पश्चिमी छोर अभी भी अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर और हिमालय की तलहटी की ओर फैला हुआ है, जिसके थोड़ा दक्षिण की ओर खिसकने की संभावना है. 14 अगस्त की रात और 15 अगस्त को हल्की गतिविधि की संभावना के कारण हरियाणा राज्य के उत्तरी जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल) में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी, लेकिन दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में (महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर गुड़गांव, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखीदादरी) में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है.
शुरू होगा बूंदाबांदी का दौर
मौसम विभाग का आगे कहना है कि इसके बाद राज्य में मानसून ब्रेक जारी रहने से 16 अगस्त से 20 अगस्त के दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने और बीच- बीच में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!