स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs WI | भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच T20 मैंचो की सीरीज खेली जा रही थी. कल इस सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया. इससे पहले खेले गए चार मुकाबले में दोनों टीमों ने दो- दो मुकाबले में जीत हासिल की थी. जिस वजह से अंतिम मुकाबले का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें T20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. सीरीज में हार के साथ ही भारतीय टीम की कई तरह की चिंताएं भी बढ़ गई है.
अंतिम मुकाबले के साथ सीरीज भी हारा भारत
मैच हारने के साथ- साथ भारतीय टीम सीरीज भी हार गई है. बता दें कि कई सालों के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज से कोई सीरीज हारी है. इस सीरीज की शुरुआत से ही वेस्टइंडीज की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. शुरुआत के दो मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत की टीम को हराया था फिर भारतीय टीम ने लगातार दो मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी भी की थी. ऐसे मे सभी उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय टीम सीरीज जीत लेगी परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
3- 2 से वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज
भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज भी जीत सकती है परंतु वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया. सीरिज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज की टीम ने 12 रन शेष रहते और दो विकेट गंवाकर इस स्कोर को हासिल कर लिया. इस वजह से भारतीय टीम को आखिरी T20 मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया 6 सालों के बाद वेस्टइंडीज की टीम से T20 सीरीज हारी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!