नूंह और मोरनी में बागवानी अधिकारियों को मिलेगा 10 फीसदी ज्यादा वेतन, खट्टर सरकार ने की बड़ी घोषणा

नूंह | हरियाणा प्रदेश में बागवानी विभाग में भी अब अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑनलाइन तबादले होंगे. शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की तर्ज पर सरकार बागवानी अधिकारी और कर्मचारियों को भी नूंह जिले या मोरनी क्षेत्र में स्थानांतरण पर 10% अधिक मूल वेतन व महंगाई भत्ता देगी. इसके लिए खट्टर सरकार ने घोषणा कर दी है.

PAISE RUPAY

सेवानिवृत्त लोग नहीं ले सकेंगे भाग

सरकार ने जिला बागवानी अधिकारियों, बागवानी विकास अधिकारियों, लेखाकार (फील्ड कार्यालय) और क्लर्क (फील्ड कार्यालय) के ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए नीति बनाई गई है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति में केवल एक वर्ष शेष है, उन्हें स्थानांतरण प्रक्रिया में भाग नहीं लेना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

वरिष्ठ लोगों को दिया जाएगा अधिकतम 60 अंक का लाभ

इसी तरह अविवाहित महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं और विधवाओं को भी उनकी इच्छा के विरुद्ध स्थानांतरण नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन स्थानांतरण में आयु में वरिष्ठतम की अधिकतम 60 अंक दिए जाएंगे. महिला कर्मचारियों को भी 10 अंक मिल जाएंगे. विधवा, तलाकशुदा, अलग हो चुकी महिलाओं और अविवाहित महिलाओं के साथ- साथ और जिनके पति राज्य के बाहर सेना में कार्यरत है उन महिलाओं को भी 10 अंक प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस 'अजूबे' घर ने सोशल मीडिया पर मचा दी खलबली, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को मिलेंगे 10 अंक

जिन विधवा कर्मचारियों ने दोबारा शादी नहीं की है जिनके छोटे बच्चे या अविवाहित बेटियां हैं, उन्हें भी 5 अंक दिए जाएंगे. जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कर्मचारियों को 20 अंक, विकलांग व्यक्तियों को 20 अंक, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को 10 अंक, युगल मामलों में 5 अंक और 10 अंक दिये जायेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

नूंह हिंसा को देखते हुए उठाया कदम

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से नूंह हिंसा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है. अब नूंह व मोरनी क्षेत्र में बागवानी विभाग के अधिकारी अपना तबादला करवाते हैं तो उन्हें 10% अन्य अधिकारियों की अपेक्षा वेतन मिलेगा. प्रदेश सरकार की ओर से यह कदम उठाए जाने के बाद अधिकारियों के भी अब मेवात की ओर रुख करने लगे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit