टमाटर की कीमतों में आई इतनी गिरावट की अब सलाद भी खाए, यहाँ पढ़ें टमाटर के नए भाव

नई दिल्ली | लोगों की थाली से दूर हो चुका टमाटर फिर से रसोई में सजा हुआ दिखाई देगा. दरअसल, थोक बाजारों में कीमतों में गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार ने एनसीसीएफ और नेफेड को 15 अगस्त से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के खुदरा मूल्य पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है. यह फैसला सरकार ने तब लिया है, जब स्वतंत्रता दिवस का समय नजदीक आया. ऐसे में अब लोग टमाटर सलाद में भी उपयोग कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Tomato Tamatar

इस तरह बिक रहा टमाटर

दोनों एजेंसियां ​​प्रमुख उपभोग केंद्रों के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार टमाटर बेच रही हैं. इसमें एनसीआर, जयपुर, कोटा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, मुजफ्फरपुर, आरा बक्सर शामिल हैं. बता दें किलपिछले कुछ दिनों में NCCF ने टमाटर बेचने के लिए दिल्ली भर में 70 स्थानों और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 स्थानों पर मोबाइल वैन तैनात की हैं. साथ ही, एनसीसीएफ ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी टमाटर बेच रहा है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

टमाटर खरीदना अभी भी मुश्किल

बता दें कि टमाटर कुछ दिनों पहले 150 से 200 रुपये किलो बिक रहा था. अभी भी हरियाणा के कुछ शहर ऐसे हैं, जहां पर टमाटर की कीमत काफी अधिक है. हालांकि, कई शहरों में अब टमाटर की कीमत लगभग आधी हो चुकी है. टमाटर खरीदना गरीब लोगों के लिए अभी भी काफी मुश्किल है क्योंकि अभी टमाटर 70 से 100 किलो बिक रहा है. इससे पहले टमाटर 20 से लेकर 40 रुपये किलो बाजार में बिकता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit