स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी सीमा हैदर ने लगाए ठुमके, इस गाने पर किया डांस; देखे वायरल विडियो

नई दिल्ली | जासूस होने के शक में जांच का सामना कर रही पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) ने न सिर्फ घर पर तिरंगा झंडा फहराया बल्कि अब उनका देशभक्ति डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है. खुद को हिंदू बताने वाली और सचिन मीना की पत्नी सीमा हैदर ने भी राष्ट्रपति के सामने भारतीय नागरिकता के लिए अर्जी दाखिल की है.

Seema Haidar

सीमा ने मनाया जश्न

सीमा हैदर ने 15 अगस्त को भारत की आजादी का जश्न मनाया. सीमा तिरंगे रंग की साड़ी में नजर आईं और छत पर झंडा फहराया और ‘रंगीला-रंगीला’ गाने पर भी ठूमके लगाए. सीमा ने एक तिरंगे को अपने शरीर पर लपेटा और दूसरे को हाथ में लहराती नजर आईं. कुछ लोगों ने इसे पाकिस्तान से सीमा को मिली आजादी की खुशी बताया तो कुछ ने इसे बचाने के लिए भारत के प्रति प्यार का इजहार किया.

वकील ने भी फहराया झंडा

सीमा ने अपने बच्चों को भी भारत के स्वतंत्रता दिवस के लिए खूब तैयार किया. इससे पहले सीमा ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. सीमा के घर पर उनके वकील एपी सिंह ने भी पीएम मोदी द्वारा अपील किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत रबूपुरा में सचिन मीना के घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उस दौरान सीमा की खुशी देखते ही बन रही थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

मामले में एजेंसियां कर रही जांच

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर मई में बच्चों के साथ भारत आई पहुंची थी. 7 जुलाई को सीमा और उसके प्रेमी सचिन को जमानत मिल गई. सीमा फिलहाल सचिन के घर पर रह रही हैं. उनका कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं और किसी भी कीमत पर भारत में ही रहना चाहती हैं. सीमा ने यहां तक कहा है कि पाकिस्तान सिर्फ उनका शव ही जा सकता है. मामले में एजेंसियां जांच कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit