नूंह | हरियाणा के नूंह में हिंसा का कारण बनी ब्रजमंडल यात्रा की तैयारी एक बार फिर शुरू होगी. 31 जुलाई को इस यात्रा में हिंसा हुई थी जिस वजह से यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा था. अब इस यात्रा को फिर से पूरा किया जायेगा. इसके लिए इस बार यात्रा को लेकर नूंह पुलिस काफी सतर्क है. पुलिस यात्रा के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार कर रही है. पुलिस ने यात्रा की मंजूरी के लिए कुछ शर्तें तैयार की हैं.
दूसरी तरफ यात्रा की मंजूरी के लिए विश्व हिंदू परिषद या बजरंग दल द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं किया गया है, लेकिन नूंह में अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए हिंदू संगठनों ने मांग की है, जो 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा के बाद बाधित हो गई थी. ये फैसला महापंचायत में लिया गया है. इसके लिए 28 अगस्त की तारीख रखी गई है, हालांकि यात्रा का दिन इससे आगे या पीछे भी हो सकता है.
लाइसेंसी हथियारों पर भी रहेगा प्रतिबंध
बता दें कि इस बार यदि यात्रा दोबारा शुरू करने की अनुमति मिलती है तो लाइसेंसी हथियारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक अनुमति के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है.
10 संवेदनशील मार्ग चिन्हित
पुलिस ने 10 से ज्यादा संवेदनशील रास्तों को चिन्हित किया है. इस बार इन्हें यात्रा मार्गों में शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही, उन विवादित व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है जो पहले यात्रा का हिस्सा थे. इस बार उन्हें शामिल नहीं होने दिया जाएगा. नूंह झड़पों की जांच से पता चला कि यात्रा आयोजकों ने स्थानीय अधिकारियों को मार्ग या प्रतिभागियों की संख्या के बारे में सूचित नहीं किया था, जिस वजह से सुरक्षा में चूक हुई थी.
नूंह हिंसा के बाद 160 एफआईआर, 393 गिरफ्तार
ब्रजमंडल यात्रा को लेकर नूंह जिले में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक नूंह में 59 एफआईआर दर्ज की हैं. इसमें 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा में 6 लोगों (4 मृतक नूह और 2 गुरुग्राम) के मारे जाने की पुष्टि हुई थी. इसमें 88 लोग घायल भी हुए थे. 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में अब तक कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 118 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. हिंसा के सिलसिले में 160 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!