चंडीगढ़ | हरियाणा को आज यानि 16 अगस्त को नया डीजीपी मिल गया है. 1989 बैच के आरसी मिश्रा और 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapoor) के नाम को लेकर सीएमओ में करीब 3 घंटे तक मंथन चला. इस मंथन में पैनल में शामिल सबसे युवा आईपीएस शत्रुजीत कपूर को डीजीपी बनाया गया है.
इससे पहले सोमवार को सोशल मीडिया पर हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के लिए आरसी मिश्रा के नाम से मैसेज वायरल किया गया था. नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के तीसरे वरिष्ठ आईपीएस हैं जो एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी हैं. बता दे कपूर 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे.
10 अगस्त को यूपीएससी ने पैनल पर लगाई मुहर
10 मई को मनोज यादव ने हरियाणा के नए डीजीपी के लिए सरकार को पत्र भेजकर अनिच्छा जाहिर की थी. इसीलिए जब सरकार ने 11 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को डीजीपी का पैनल भेजा तो उसमें पूर्व डीजीपी मनोज यादव का नाम शामिल नहीं था, लेकिन यूपीएससी की ओर से पत्र भेजकर यादव का डोजियर भेजने को कहा गया.
#HaryanaGovt has appointed Sh Shatrujeet Singh Kapoor, IPS as Director General of Police, Haryana with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Yy0lwYpcTw
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 16, 2023
साथ ही, पैनल में कमियां भी बताईं जबकि सरकार ने डोजियर ही नहीं भेजा. 10 अगस्त को यूपीएससी ने पैनल मीटिंग में 3 नामों पर मुहर लगाकर फाइल हरियाणा भेज दी थी. गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई, जिसमें डीजीपी पद के लिए शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा का नाम फाइनल किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!