हरियाणा में डीजीपी पद को लेकर जंग हुई खत्म, युवा आईपीएस शत्रुजीत कपूर को मिला पदभार

चंडीगढ़ | हरियाणा को आज यानि 16 अगस्त को नया डीजीपी मिल गया है. 1989 बैच के आरसी मिश्रा और 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapoor) के नाम को लेकर सीएमओ में करीब 3 घंटे तक मंथन चला. इस मंथन में पैनल में शामिल सबसे युवा आईपीएस शत्रुजीत कपूर को डीजीपी बनाया गया है.

DGP IPS Shatrujit Kapur

इससे पहले सोमवार को सोशल मीडिया पर हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के लिए आरसी मिश्रा के नाम से मैसेज वायरल किया गया था. नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के तीसरे वरिष्ठ आईपीएस हैं जो एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी हैं. बता दे कपूर 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

10 अगस्त को यूपीएससी ने पैनल पर लगाई मुहर

10 मई को मनोज यादव ने हरियाणा के नए डीजीपी के लिए सरकार को पत्र भेजकर अनिच्छा जाहिर की थी. इसीलिए जब सरकार ने 11 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को डीजीपी का पैनल भेजा तो उसमें पूर्व डीजीपी मनोज यादव का नाम शामिल नहीं था, लेकिन यूपीएससी की ओर से पत्र भेजकर यादव का डोजियर भेजने को कहा गया.

साथ ही, पैनल में कमियां भी बताईं जबकि सरकार ने डोजियर ही नहीं भेजा. 10 अगस्त को यूपीएससी ने पैनल मीटिंग में 3 नामों पर मुहर लगाकर फाइल हरियाणा भेज दी थी. गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई, जिसमें डीजीपी पद के लिए शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा का नाम फाइनल किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit