चंडीगढ़ | आपने क्या कभी चाय के साथ पिज़्ज़ा खाया है या फिर आपने कुल्लड़ वाला पिज़्ज़ा और मैगी खाई है? बहुत कम बार ऐसा हुआ होगा कि आपने चाय और पिज़्ज़ा एक साथ खाया हो लेकिन, हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में Mrs. India Chai में आपको कुल्लड़ वाला स्पेशल पिज़्ज़ा, मैगी और उसमें बहुत कुछ खाने को मिलेगा.
इन दिनों बाजार में तेजी से बढ़ रही पिज़्ज़ा की डिमांड
इन दिनों बाजारों में पिज़्ज़ा की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. पिज़्ज़ा के बिना कोई भी पार्टी अधूरी सी होती है. युवाओं को पिज़्ज़ा बहुत पसंद होता है. लेकिन, आज हम आपको कुल्लड़ वाला पिज़्ज़ा टेस्ट कराएंगे और इसकी खासियत भी बताएंगे. आखिर इस पिज्जे को कैसे बनाया जाता है? इसके पीछे टेस्ट का राज क्या है? यह भी हम आपको बताने वाले हैं.
इन चायों को खूब पसंद करते हैं लोग
Mrs. India Chai पर कुल्हड़ के साथ मिसेज स्पेशल पिज़्ज़ा, कुल्हड़ के साथ पास्ता, कुल्हड़ के साथ मैगी उपलब्ध है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. साथ ही, चाय का क्रेज हर जगह है इसलिए यहां कई तरह की चाय मिलती हैं जिसमें ईरानी चाय सबसे खास है. ईरानी चाय, मसाला चाय, काढ़ा चाय जो खासतौर पर लोगों को गले, सर्दी, जुकाम के लिए बनाई जाती है जिसे पीने से गला खुल जाता है और लोग काफी पसंद भी करते हैं.
मॉडल रह चुकी है चाय की मालकिन
Mrs. India Chai की मालकिन सोनिया दुग्गल ने बताया कि उन्होंने एक अलग नाम रखने का सोचा ताकि लोग पहले नाम से आकर्षित हो सकें क्योंकि वह मिसेज नॉर्थ इंडिया 2019, मिसेज इंस्पिरेशन, मिसेज सुपरमॉडल रह चुकी हैं. इसलिए उन्होंने उनसे मिलता- जुलता नाम रखने के बारे में सोचा ताकि वे भी महिलाओं को प्रेरित कर सकें.
देखे रेट लिस्ट
अगर रेट की बात करें तो कुल्हड़ पिज्जा, कुल्हड़ पास्ता और कुल्हड़ मैगी 99 रुपये से शुरू होकर 150 रुपये तक है. चाय भी 15 रुपये से शुरू होती है और सबसे खास ईरानी फ्लेवर वाली चाय 30, 40 और 65 रुपये में मिलती है. यहां खास बात यह है कि हर खाने की चीज की शुरुआत 99 रुपये से होती है जो कि आपकी जेब के हिसाब से बिल्कुल वाजिब है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!