कुरूक्षेत्र में इस तीर्थ स्थल का करोड़ों की लागत से होगा जीर्णोद्धार, ये होंगे विकास कार्य

कुरूक्षेत्र | हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा में बने सरस्वती तीर्थ का ब्रह्मसरोवर की तर्ज पर जीर्णोद्धार किया जाएगा. यात्रा को भव्य बनाने के साथ- साथ श्रद्धालुओं को सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. CM मनोहर लाल की घोषणा के मुताबिक, तीर्थ का सौंदर्यीकरण, मरम्मत और विकास कार्य 9.5 करोड़ रुपये के बजट से किया जाएगा.

Kurukshetra Saraswati Tirth

ये रहेगी सुविधाएं

बता दें कि तीर्थ के द्वारों पर लोहे के गेट लगाए जाएंगे. सदरियों का निर्माण कराया जाएगा. जगह- जगह बेंचें रखी जाएंगी. तीर्थयात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए विशेष लाइटें लगाई जाएंगी. सरस्वती पार्क का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा. पार्क में घास लगाई जाएगी और बेंचें लगाई जाएंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

पहले चरण में होगा ये काम

पार्क में कूड़ेदान भी लगाए जाएंगे ताकि तीर्थ और पार्क साफ- सुथरा रहे. धर्मस्थल के चारों ओर दीवार बनाई जाएगी. बता दें कि यह काम 3 चरणों में होगा. पहले चरण में धर्मस्थल की मरम्मत का काम किया जाएगा तथा तीर्थ परिसर में लगे टूटे पत्थरों की मरम्मत, पेंट, ग्रिल, शौचालय समेत अन्य कार्य होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

दूसरे और तीसरे चरण में होगा सौंदर्यीकरण

दूसरे और तीसरे चरण में तीर्थ के सौंदर्यीकरण होगा. इसमें तीर्थस्थल पर आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी. वहीं, तीर्थस्थल पर ब्रह्मसरोवर की तर्ज पर सदरियों का निर्माण किया जाएगा ताकि चैत्र चौदस मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

केडीबी ने 4 करोड़ रुपए का निकाला टेंडर

कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड (KDB) के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि सरस्वती तीर्थ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 9 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा. 4 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले गये हैं. निर्माण एवं मरम्मत कार्य जल्द शुरू होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit