हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना स्थित खैरी गांव की बेटी गुरिया ने उत्तर प्रदेश में यूपी सिविल जज की मेन परीक्षा पास कर माता- पिता के साथ गांव व जिले का नाम रोशन किया है. बेटी गुरिया की ओर से यह मुकाम हासिल करने पर मात्र गांव में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है. हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश की बेटी अब उत्तर प्रदेश में जाकर फैसला सुनाएगी.
परिवार के लिए खुशी का पल
गुरिया द्वारा यह मुकाम हासिल करने पर उनके पिता, भाई, चाचा व ताऊजी ने भी उन्हें बधाई दी है. फिलहाल, गुरिया के परिवार में खुशी का माहौल है. परिवारजन गांव में लड्डू बांटकर गुरिया की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. इससे मात्र परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है. यहां तक कि ग्रामीण व पड़ोसी पटाखे फोड़ कर खुशियों का इज़हार कर रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं.
बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी गुरिया
गुरिया के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी. जब छोटी क्लास में पढ़ती थी तो अध्यापक व प्राचार्य उनकी काफी तारीफें किया करते थे. गुरिया जैसे- जैसे बड़ी क्लासों में गई, पढ़ाई में और ज्यादा होशियार होने लगी. गुरिया को बचपन से ही कानून पढ़ने का बहुत शौक था. उनके दादा भी चाहते थे कि उनकी बेटी कानून पढ़े और गुरिया ने आज उनके दादा का सपना पूरा कर दिखाया है.
खेलने में कम रुचि लेती थी गुरिया
गुरिया की माता ने बताया कि वह खेलने में कम रुचि लेती थी. उनके पड़ोसी व भाई पार्क में खेलने चले जाते थे लेकिन गुरिया घर में बैठकर पढ़ाई पर पूरा फोकस करती थी. शाम को जब अन्य लोग घर से बाहर जाते यानी खेलने जाते तो गुरिया उनके साथ भी खेलने नहीं जाती. उसका मन किताबों में ज्यादा लगता था. गुरिया कानून के 1- 1 हिस्से को बड़ी गौर से पढ़ती थी. इसका परिणाम है कि गुरिया आज उत्तर प्रदेश में सिविल जज हैं.
नेता दे रहे बधाई
उकलाना के खैरी गांव में रहने वाली हरियाणा की बेटी गुरिया उत्तर प्रदेश में सिविल जज की कमान संभाल रही है।
ये गुरिया, उसके परिवार एवं पूरे प्रदेश के लिए खुशी का पल है।
हरियाणा को नाज है तुम पर बिटिया, बढ़ती रहो, नए आयाम गढ़ती रहो। pic.twitter.com/n5IcNbU08W
— Kumari Selja (@kumari_selja) August 16, 2023
हरियाणा की बेटी गुरिया को कांग्रेस नेता भी ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा ने लिखा है कि “उकलाना के खैरी गांव में रहने वाली हरियाणा की बेटी गुरिया उत्तर प्रदेश में सिविल जज की कमान संभाल रही है. ये गुरिया, उसके परिवार एवं पूरे प्रदेश के लिए खुशी का पल है. हरियाणा को नाज है तुम पर बिटिया, बढ़ती रहो, नए आयाम गढ़ती रहो”.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!