Share Market News: इस कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी, कंपनी को मिला 28 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

बिजनेस डेस्क, Share Market News | शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करते हैं तो आपको बाजार से संबंधित कुछ बातों की विशेष जानकारी होनी चाहिए. यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं और आपको किसी ऐसी कंपनी की तलाश है जो आपको बढ़िया रिटर्न दे सके तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इसके शेयर की कीमतों में अपर सर्किट लगा है.

share

इस कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल

हम साउदर्न मैग्नीशियम एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी (Southern Magnesium & Chemical Limited Company) की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयर 98.72 रूपये के स्तर पर व्यवसाय कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार को भी इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 5 परसेंट का अपर सर्किट लगा था. यह तेजी एक पॉजिटिव न्यूज़ के बाद आई है.

बता दें कि कंपनी को 28 करोड़ रूपये का मैग्निशियम पाउडर की सप्लाई का आर्डर भी मिला है. इसके बाद, इस मेटल स्टॉक में काफी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार साउदर्न मैग्नीशियम एंड केमिकल लिमिटेड को 28 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

पिछले 1 साल में निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न

यह मैग्नीशियम पाउडर की सप्लाई का आर्डर है, जिसे अगले 12 से 15 महीनों के अंदर ही डिसटीब्यूट किया जाना है. साउदर्न मैग्नीशियम एंड केमिकल लिमिटेड के शेयर आज 98.72 रूपये के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गए हैं जो पिछले बंद भाव से 5% ज्यादा है. इस कंपनी का मार्केट कैप भी 29 करोड़ से ज्यादा हो गया है.

इस साल कंपनी के शेयर की कीमतों में 72 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली है. वहीं, पिछले 1 साल की बात की जाए तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 153 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इस दौरान शेयर की कीमतें 39 रूपये से बढ़कर 98 रूपये को पार कर चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit