ज्योतिष, Guruwar Ke Upay | हिंदू धर्म में हर दिन को किसी न किसी देवी- देवता को समर्पित माना जाता है. इसी तरह, बृहस्पतिवार का दिन जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु को समर्पित माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विशेष पूजा आराधना करने का महत्व है. भगवान विष्णु को जगत का पालनहार भी कहा जाता है, इसलिए सभी मनुष्यों के लिए उनका आशीर्वाद पाना काफी जरूरी है. यदि आप अपने जीवन में तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको वीरवार के दिन कुछ विशेष प्रकार के उपाय (Guruwar Ke Upay) करने चाहिए. ऐसा करने से आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं.
इन गुरुवार के उपाय से करे विष्णु भगवान को प्रसन्न
- इस दिन आपको नहाते समय “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करना चाहिए.
- गुरु के सभी प्रकार के दोषों से छुटकारा पाने के लिए आप इस दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर ही स्नान करें.
- इस दिन आप व्रत रखे और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा करें. ऐसा करने से विवाह में आ रही तमाम तरह की रुकावट समाप्त हो जाती है.
- इस दिन स्नान करने के बाद आपको पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
- भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ, तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान काफी प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- भगवान बृहस्पति को पीले रंग की वस्तुएं काफी पसंद होती है, इसलिए आपको इस दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान अवश्य करना चाहिए.
करे विशेष वीरवार के उपाय
- इस दिन आपको भगवान विष्णु के साथ- साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी ज्यादा प्रसन्न होती है और आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहती है. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको माता लक्ष्मी को तुलसी का पता नहीं चढ़ाना है.
- आज के दिन आपको भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. साथ ही पीले फूल चने की दाल, गुड़ आदि चढ़ाना चाहिए. पंचामृत स्नान और तुलसी का पत्ता अर्पित करें. इस दिन आपको खुद को केले का सेवन नहीं करना है. ऐसा करने से आपको भगवान श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी.
- यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सुख- समृद्धि आए और खुशहाली आपके घर में सदा बनी रहे, तो आपको गुरु ग्रह को प्रबल करना चाहिए. इसके लिए आपको सुबह स्नान के बाद देव गुरु बृहस्पति की पूजा करनी चाहिए.
- इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा सा गुड घर के मुख्य द्वार पर रखना भी काफी अच्छा माना जाता है.
- यदि आपके घर में धन की बरकत नहीं हो रही, तो गुरुवार का दिन इस काम के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस दिन पीले रंग की वस्तुओं को खास महत्व दिया जाता है.
- गुरुवार के दिन आपको ना तो किसी व्यक्ति को उधार देने चाहिए, ना ही किसी से उधार लेने चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो जाती है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!