हरियाणा के लाखों किसानों को बड़ी राहत, हरको बैंक ने किया करोड़ों किसानो का ब्याज माफ

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य सहकारी अपेक्स बैंक (हरको) ने राज्य के 5 लाख 25 हजार 784 छोटी जोत के किसानों को दिए गए ऋण पर 1080.96 करोड़ रुपये का ब्याज माफ कर दिया है. समय पर फसल ऋण चुकाने वाले किसानों को केंद्र की ओर से 3 प्रतिशत ब्याज में राहत मिलती है जबकि हरियाणा सरकार की ओर से 4 प्रतिशत की दर से ब्याज में राहत दी जाती है.

Kisan Fasal

किसानों को समय पर होगा चुकाना फसल ऋण

अब प्रदेश के प्रत्येक किसान को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे हरको बैंक (HARCO Bank) बढ़ाने के लिए तैयार है. हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने गुरुवार को चंडीगढ़ में बैंक की 56वीं वार्षिक आम बैठक में बैंक अधिकारियों को कामकाज में तेजी लाने, पारदर्शिता लाने और नई तकनीक के इस्तेमाल के निर्देश दिए. हुकम सिंह ने किसानों से फसल ऋण समय पर चुकाने को कहा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

किसानों को फसली ऋण देने के लिए बैंक तैयार

बैंक उन्हें दोबारा फसली ऋण देने को तैयार है. बैंक के पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन पिछले कर्ज का भुगतान जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिक- से- अधिक किसानों को फसली ऋण देने के निर्देश दिये हैं. पूंजी की आवाजाही बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पुराने कर्ज चुकाए जाएं. किसानों के लिए यह मुश्किल नहीं है क्योंकि उन्हें इसके लिए ब्याज नहीं देना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

बैठक में हरको बैंक की वित्तीय स्थिति पर देनी होगी रिपोर्ट

बैठक में हरको बैंक की वित्तीय स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. बैठक के बाद, हुकम सिंह भाटी ने बताया कि वर्ष 2022- 23 के दौरान बैंक ने 200 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. बैंक जमा में भी वृद्धि हुई है यानी लोगों ने बैंक के प्रति अपना भरोसा जताया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

कंप्यूटरीकरण का काम 31 दिसंबर तक होगा पूरा

नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक राजेश दत्ता ने कहा कि राज्य की सभी पैक्सों के कंप्यूटरीकरण का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए. चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को ऋण भुगतान के बारे में जागरूक किया जाए. उन्हें ऋण लौटाने के बाद बैंक द्वारा दिये गये पुनः ऋण के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए ताकि वे अधिक से अधिक भुगतान करने के लिए प्रेरित हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit