अंबाला | भाई- बहन के अटूट रिश्ते और पवित्र प्रेम का प्रतीक राखी का त्योहार महज कुछ दिनों में आने वाला है. त्योहार को लेकर बाजारों में काफी रौनक छाई हुई है. बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन की राखियां बिक रही है. बुजुर्गों के लिए राखियां, चंदन, मोती और कई तरह की राखियां उपलब्ध हैं. राखी के त्योहार को आपके लिए और भी खास बनाने के लिए डाक विभाग ने खास तैयारी कर ली है ताकि बहनों के प्यार की प्रतीक राखियां भाइयों तक सुरक्षित पहुंचाई जा सकें. जिन बहनों के भाई किसी न किसी कारण से इस त्योहार पर उनके साथ नहीं हैं, वह बहनें अपने भाई को डाक के माध्यम से भी राखी भेज सकती हैं.
डाक विभाग ने राखी रखने के लिए चलाए वाटर प्रूफ कवर
हर बार की तरह इस बार भी डाक विभाग बहनों की राखियों को सही समय और सही तरीके से भाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन, इस बार यह तैयारी बेहद खास तरीके से की गई है. डिलीवरी के लिए विशेष वाटर प्रूफ कवर चलाए गए हैं. भाई- बहन के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन इस बार 30 अगस्त को मनाया जा रहा है. इससे पहले कई बहने अपने भाइयों को डाक के जरिए राखी भेजती हैं. वहीं, डाक विभाग में खास वाटरप्रूफ लिफाफे भी चलाए हैं. जिनमें भेजी गई राखी को कोई नुकसान नहीं होगा. इनकी कीमत ₹10 रखी गई है.
भाई और बहन के रिश्ते में नहीं आएगी अड़चन
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अंबाला डाक विभाग के पोस्टमास्टर राजेश मान ने बताया कि राखी के लिए विशेष वॉटरप्रूफ लिफाफे चलाए गए हैं ताकि राखी समय पर भाइयों तक पहुंच सके. जिसके लिए राखी को कूरियर करें ताकि भाइयों तक उनका प्यार समय पर पहुंच जाए. उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार रक्षाबंधन त्योहार डाक विभाग की ओर से ज्यादा खास होगा क्योंकि इस बार राखियां वाटर प्रूफ कवर में भेजी जाएंगी ताकि बहन और भाई के रिश्ते के बीच में किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा न हो.
बारिश में एकदम सुरक्षित रहेगी राखी
राखी पोस्ट करने आए एक शख्स ने बताया कि उसे राखी भेजनी है और उसके लिए पोस्ट ऑफिस में विशेष कवर भी रखे गए हैं, जिसमें राखी को कोई नुकसान नहीं होगा और वह ठीक से पहुंच जाएगी. डाक विभाग की पहल भाइयों- बहनों के लिए वाकई खास है. इस बार वह भाइयों तक उनकी बहनों के प्यार की प्रतीक राखियां न सिर्फ सुरक्षित पहुंचाएंगी बल्कि राखियों को पानी से कोई नुकसान नहीं होगा. यानी बारिश से राखियां एकदम सुरक्षित रहेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!