चडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शिक्षा विभाग में 2,048 नए पदों को मंजूरी प्रदान कर दी है. यह सभी इसी सत्र में अपग्रेड किए गए 113 राजकीय उच्च विद्यालयों में भरे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने इन सभी स्कूलों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से अपग्रेड करने की घोषणा की थी. रुतबा बढ़ने के बाद स्टाफ की जरूरत को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नए पदों के लिए वित्त विभाग से मंजूरी मांगी है.
नई शिक्षक स्थानांतरण नीति के तहत होगी नियुक्ति
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, हेडमास्टरों को प्रोन्नति देकर प्राचार्य बनाया जाएगा. इसके अलावा, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान, वाणिज्य, गणित, भूगोल, भौतिक विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए 1,582 स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGT) के पदों को भी मंजूरी दी गई है. 339 लैब असिस्टेंट और 14 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भी सृजित किये गये हैं. इन पदों पर नई शिक्षक स्थानांतरण नीति के तहत नियुक्ति की जा सकेगी.
हसला ने किया फैसले का स्वागत
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 113 स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा की है. अब नए पदों को मंजूरी मिल चुकी है. हसला इसका स्वागत करता है बाकी स्कूलों का भी दर्जा बढ़ा दिया जाए.
जल्द भरे जाएंगे पद: शिक्षा मंत्री
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!वित्त विभाग ने स्कूलों की स्थिति के उन्नयन के लिए आवश्यकतानुसार पदों की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही तबादला अभियान चलाकर इन पदों को भरा जाएगा- कंवरपाल, शिक्षा मंत्री, हरियाणा