नई दिल्ली | हमारे देश में पिछले 2 महीने से जारी टमाटर की कीमतों पर अब विराम लगता हुआ दिखाई दे रहा है. सरकार के प्रयासों से लोगों की पहुंच से दूर हो चुका टमाटर अब एक बार फिर रसोई की शोभा बढ़ाने लगा है. देश में टमाटर की कीमतें ₹300 प्रति किलो तक पहुंच गई थी लेकिन, अब पिछले 14 जुलाई से सरकार ने योजना के तहत लोगों को सस्ते दाम पर टमाटर मुहैया कराना शुरू कर दिया था.
पहले टमाटर ₹90 प्रति किलो के हिसाब से बेचे गए फिर ₹50 प्रति किलो के हिसाब से बेचे गए. उसके बाद, अब रविवार से टमाटर ₹40 प्रति किलो के हिसाब से बेचे जाएंगे.
कल से शुरू होंगी टमाटर की नई कीमतें
केंद्र सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक, टमाटर की कीमतों में गिरावट के बीच सहकारी संस्थाएं NCCF और नेफेड रविवार 20 अगस्त से 40 रुपए प्रति किलो की सस्ती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू कर देंगी. पिछले महीने से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं.
90 रुपये प्रति किलो तय की सब्सिडी वाली दर
गौरतलब है कि लोगों को सस्ता टमाटर उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों के तहत दूसरे राज्यों से खरीद करने के बाद देश की राजधानी समेत कई हिस्सों में सब्सिडी वाली दर ₹90 प्रति किलो तय की गई थी. इसके बाद, उपभोक्ताओं को लाभ सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में गिरावट के अनुरूप क्रमिक रूप से कम किया गया था. 15 अगस्त से इन संस्थाओं की ओर से टमाटर ₹50 प्रति किलोग्राम की दर से बेचा गया और अब महज 5 दिनों में उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से टमाटर की कीमतें ₹10 से घटाकर ₹40 कर दी गई हैं.
NCCF और NAFED ने महंगा खरीदकर सस्ता बेचा टमाटर
उपभोक्ता मामलों के विभाग, NCCF और NAFED ने अन्य उत्पादक राज्यों से टमाटर खरीदकर उन्हें दिल्ली- NCR समेत अन्य राज्यों में सस्ती दरों पर बेचने की सरकार की योजना के तहत आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से ये टमाटर खरीदे हैं. उन जगहों पर जहां टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 14 जुलाई से अब तक नेफेड और एनसीसीएफ ने देश में 15 लाख किलो टमाटर खरीदकर खुदरा बाजार में सस्ती दर पर बेचे हैं.
दिल्ली में बिका सिर्फ दो दिन में 71,000 किलो टमाटर
बता दें कि दिल्ली में दो दिन में 71000 किलो टमाटर बिक गए. दिल्ली NCR के अलावा राजस्थान के जोधपुर कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर में भी टमाटर सस्ते दाम पर बिका है. NCCF ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में मोबाइल वैन लगाकर आम लोगों को सस्ते दाम पर टमाटर बेचा है.
वहीं, NCCF भी ONDC के माध्यम से ऑनलाइन सस्ते दाम पर टमाटर बेच रहा है. आपको बता दें कि 12-13 अगस्त को दिल्ली में 70 जगहों पर हुई टमाटर की बिक्री के दौरान दिल्लीवासियों ने सिर्फ दो दिनों में 71,000 किलो से ज्यादा टमाटर खरीद लिए. यह आंकड़ा हाल ही में नेशनल कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने जारी किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!