बतौर T20 कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2 रन से टीम इंडिया ने जीता मैच

स्पोर्ट्स डेस्क | कल भारत और आयरलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 2 रनों से जीत मिली. टीम इंडिया की जीत में कप्तान जसप्रीत बुमराह का काफी अहम रोल रहा और इसीलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही थी, जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और एक ही ओवर में दो विकेट लिए. प्राइस में उन्हें $500 भी मिले. जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Jasprit Bumrah

पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत

जसप्रीत बुमराह T20 में बतौर कप्तान प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का स्कोर बनाया और जीत के लिए टीम इंडिया को 140 रनों का टारगेट दिया. जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बारिश की वजह से खेल बीच में रुक गया. महज 6.5 और अपनी टीम इंडिया बैटिंग कर पाई.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

कल खेला जाएगा अगला T20 मुकाबला

इसके बाद बारिश की वजह से दोबारा मैच नहीं खेला गया और फिर DLS मेथड के तहत भारतीय टीम इस मुकाबले को दो रनों से जीत गई. भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैंचो की सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने जीत लिया है, अब सीरीज का अगला मुकाबला कल खेला जाएगा और सीरीज का अंतिम मुकाबले 23 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit