चंडीगढ़ | हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों को भारी छूट दी जा रही है. दरअसल, हरियाणा पर्यटन विभाग अपने होटलों में ठहरने वाले ग्राहकों को 25 फीसदी की छूट दे रहा है. जानकारी के मुताबिक, अगर कोई 30 सितंबर तक हरियाणा पर्यटन विभाग के कमरे ऑनलाइन बुक करता है तो उसे 25 फीसदी की छूट दी जाएगी.
कम रेट पर मिलेंगे कमरे
हरियाणा पर्यटन विभाग के गुरुग्राम जोन के एजीएम हरविंदर सिंह यादव ने बताया कि हरियाणा की पर्यटन सेवाएं पूरे भारत में मशहूर हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति रेवाडी जिले में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित कमरे में रुकना चाहता है तो वह रेवाडी शहर के नाईवाली चौक स्थित सैंडपाइपर होटल एवं रेस्तरां तथा दिल्ली- जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा स्थित जंगल बब्बलर होटल एवं रेस्तरां में रुक सकता है. एजीएम हरविंदर सिंह यादव ने कहा कि लोग अपने पास जिस तरह के कमरे और सुविधाएं हैं. उसके अनुसार, बहुत कम दरों पर हरियाणा पर्यटन विभाग के कमरे बुक कर सकते हैं.
कम पैसे में अधिक सुविधाएं
आपको बता दें कि रेवाडी शहर के सैंडपाइपर में 9 कमरे हैं, यहां रेस्टोरेंट और बार की सुविधा के साथ- साथ एक पार्टी हॉल भी है. इतना ही नहीं, यह जगह काफी इको- फ्रेंडली भी है. रेवाड़ी सैंडपाइपर में रुकने के लिए ग्राहकों को सिर्फ 1,799 रुपये देने होंगे और जंगल बब्बलर में कमरा बुक करने के लिए ग्राहकों को सिर्फ 1,999 रुपये देने होंगे. हालांकि, इस पर उन्हें टैक्स देना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!