कुरुक्षेत्र के धर्मनगरी रेलवे स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार, DPR तैयार की; लोगों से मांगे जा रहे सुझाव

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरुक्षेत्र के धर्मनगरी रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए भव्य और ज्यादा सुंदर बनाया जाएगा. इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से विकसित किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत, केवल करनाल और कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है. इस रेलवे स्टेशन को लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Railway Station

इसलिए रेलवे स्टेशन के स्वरूप को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. अच्छे सुझावों को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा. इसके बाद, कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

रेलवे स्टेशन का DPR तैयार करने के लिए नियुक्त की कंपनी

सांसद नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों की सूरत बदली जा रही है. मोदी सरकार में इन रेलवे स्टेशनों को भव्य और सुंदर बनाने का प्रयास चल रहा है. इसी तरह केंद्र सरकार ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत कुरुक्षेत्र और कर्नाटक के रेलवे स्टेशनों का चयन भी किया है. इस रेलवे स्टेशन का डीपीआर, नक्शा और डिजाइन तैयार करने के लिए एक निजी एजेंसी को नियुक्त किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया शुरू

DPR से पहले इस कंपनी को काम करने के लिए केंद्र सरकार से करीब 39 लाख रुपये का बजट भी पास हो चुका है. इस योजना के तहत, कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा. इस योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

सेक्टर 13 में भी खुलेगा टिकट काउंटर

सांसद ने कहा कि रेलवे रोड की तरफ से आने वाले व्यक्ति के लिए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग, टिकट काउंटर व अन्य सुविधाएं हैं. ऐसी सभी सुविधाएं अब सेक्टर- 13 से भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए शहर के लोग काफी समय से मांग कर रहे थे कि सेक्टर- 13 की तरफ से भी टिकट बुकिंग और टिकट काउंटर खोला जाए. इस योजना से लोगों की यह मांग भी पूरी हो जायेगी. इस रेलवे स्टेशन के बाहर के क्षेत्र को विकसित किया जाएगा और स्टेशन के दोनों किनारों को भव्य और सुंदर बनाने की योजना बनाई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit