हरियाणा के 509 सरकारी स्कूलों के बाहर लिखे जाएंगे शहीदों के नाम, खट्टर सरकार ने की बड़ी घोषणा

हरियाणा | हरियाणा के सोनीपत जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी आप देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों के बारे में जान सकेंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है. इसके अंतर्गत, राज्य के 509 स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाने वाला है. इनमें सोनीपत जिले के 8 स्कूल भी सम्मिलित किए गए हैं.

School Holiday

विद्यार्थियों का भी सेना की ओर बढ़ेगा रुझान

इन सभी सरकारी स्कूलों का नाम बदलकर शहीदों के नाम पर करने के लिए शिक्षा विभाग के सभी रिकॉर्ड और वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है. सरकार के इस कदम से शहीदों के परिवार वाले भी खुश हैं और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से इन स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखने की घोषणा की गई है. ऐसा करने से शहीदों के परिवारों को खुशी मिलेगी और अपने आपको गौरवान्वित महसूस भी करेंगे जबकि देश की रक्षा के लिए बहुत सारे नौजवान भी सेना में शामिल होना चाहेंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

शहीदों की शहादत के बारे में जानेंगे ग्रामीण

इनमें प्रदेश के 358 हाई, सीनियर, मिडिल स्कूल और 151 मिडिल व प्राइमरी स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों का नाम उस गांव के स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के नाम पर रखा जा रहा है. इससे जहां युवा पीढ़ी को शहीदों की शहादत के बारे में जानने का मौका मिलेगा. वहीं, उनके दिलों में देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

चार ब्लॉकों के शामिल किए दो- दो स्कूल

स्कूलों के नाम बदलकर वहां के स्वतंत्रता सेनानियों या वीर शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे. इसमें सोनीपत, गोहाना, कथूरा और खरखौदा ब्लॉक के दो- दो स्कूलों को शामिल किया गया है. इन स्कूलों में कुछ स्कूलों के नाम भी बदल कर मुख्य द्वार पर लिखे जा चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit