ज्योतिष, Nag Panchami 2023 | जैसा कि आपको पता है कि सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल नाग पंचमी का पर्व 21 अगस्त को मनाया जाएगा. अबकी बार नाग पंचमी के दिन सोमवार भी पड़ रहा है जिस वजह से इसका महत्व कई गुना और बढ़ जाता है. नाग पूजा को हमारी संस्कृति का काफी अहम हिस्सा माना जाता है. बता दे शिव भक्तों के लिए तो यह पर्व बेहद ही खास माना जाता है.
काफी खास है नाग पंचमी का पर्व
नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से सांप डसने का डर नहीं रहता. साथ ही, जो व्यक्ति नाग पंचमी के दिन पूजा करता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती. उन्हें अकाल मृत्यु से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन अनंत, तक्षक और पिंगल नाग की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है. इनकी पूजा करने से राहु- केतु दोष से भी मुक्ति मिल जाती है. साथ ही, जिन भी व्यक्तियों की कुंडली में कालसर्प दोष है, नाग पंचमी के दिन उनके लिए पूजा करना भी काफी अच्छा माना जाता है. शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों के बारे में भी जानकारी दी गई है जो हमें नाग पंचमी के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से हमारी 7 पीढ़ियों तक दोष लग जाता है.
नाग पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम
- नाग पंचमी के दिन विशेष रूप से नाग देवता की पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन हमें सांप को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए.
- जीवित सांप को इस दिन दूध नहीं पिलाना चाहिए. सांप के लिए दूध जहर के समान हो सकता है इसीलिए सिर्फ उनकी प्रतिमा पर ही दूध अर्पित करें.
- कई बार जब हम जमीन की खुदाई करते हैं तो सांप की जगह नष्ट हो जाती है. इसीलिए हमें नाग पंचमी के दिन भूलकर भी जमीन की खुदाई नहीं करनी चाहिए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!