स्पोर्ट्स डेस्क | जैसा कि आपको पता है कि जल्द ही आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. वही, जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में अब एशिया कप और विश्वकप में उप कप्तान को लेकर हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह में भी मुकाबला देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान है.
हार्दिक पंड्या या जसप्रीत बुमराह कौन होंगे उप कप्तान?
वही, हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें वनडे टीम का उप कप्तान भी बनाया गया था. पिछले काफी समय के बाद जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई है, तो अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच उप कप्तान को लेकर कड़ी टक्कर हो सकती है. जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ कम बैक सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में कैसी कप्तानी करते हैं.
अनुभव के मामले में जसप्रीत बुमराह है आगे
इस मामले में बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता से जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम नेतृत्व के मामले में अनुभव को देखें, तो जसप्रीत बुमराह हार्दिक पंड्या से आगे हैं. उन्होंने साल 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी भी की थी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के दौरान भी पंड्या से पहले वनडे टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह रह चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया जाता है तो उन्हें किसी प्रकार की कोई हैरानी भी नहीं होगी.
इसी वजह से ऋतुराज गायकवाड को छोड़कर जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी भी सौपी गई है. कल बीसीसीआई की तरफ से एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से यह टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए काफी खास होने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!