चंडीगढ़ । हरियाणा और पंजाब में शुक्रवार को देर रात करीब 10:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. देर रात आए भूकंप के झटके से लोग डर गए. इस भूकंप की वजह से अभी तक कहीं से भी किसी नुकसान की सूचना नहीं आई है.
इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि चंडीगढ़, जालंधर,मोगा, फाजिल्का, लुधियाना,सहित पंजाब के अधिकतर इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए. हरियाणा में भी रोहतक,पंचकूला, हिसार सहित अनेक इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की वजह से लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. रोहतक के जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर ने बताया कि अफगानिस्तान में 7. 5 रिक्टर स्केल पर भूकंप आया. यह आने वाले भूकंप के कारण ही हरियाणा और पंजाब में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक भूकंप से किसी भी नुकसान की होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!