हरियाणा में चुनाव जीतने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बनाया मास्टर प्लान, राज्य स्तरीय रैली की बनाई जा रही योजना

चंडीगढ़ | हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों पर “विपक्ष आपके समक्ष” कार्यक्रम के जरिए जनता और पार्टी के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अब प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. बता दे इन कार्यक्रमों में हुड्डा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और संबंधित विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़े प्रत्याशी भी हिस्सा लेंगे.

bhupender singh hooda

कांग्रेस ने 2019 का विधानसभा चुनाव गंभीरता से नहीं लड़ा: समर्थक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के समर्थकों का मानना है कि जिस तरह कांग्रेस ने 2019 का विधानसभा चुनाव गंभीरता से नहीं लड़ा, इस बार 2024 में उसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी. प्रदेश कांग्रेस के सभी महत्वपूर्ण पदों पर हुड्डा समर्थक तैनात हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता खुद भूपिंदर सिंह हुड्डा हैं, जबकि उनके भरोसेमंद विधायक चौधरी आफताब अहमद विधायक दल के उपनेता हैं. होडल के विधायक चौधरी उदयभान प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

आलाकमान ने दिया ये आश्वासन

प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ भी हुड्डा की बेहतरीन ट्यूनिंग है. प्रभारी ने आलाकमान को सितंबर के मध्य तक कांग्रेस का पूरा संगठन तैयार करने का आश्वासन दिया है. उम्मीद है कि संगठन के गठन के बाद विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस के सभी गुटों को जोड़ने और जनता का विश्वास जीतने में मदद मिलेगी. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने रोहतक को छोड़कर प्रदेश की सभी 9 लोकसभा सीटों पर “विपक्ष आपके समक्ष” कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

राज्य स्तरीय रैली की बनाई जा रही योजना

हिसार, भिवानी, गुरूग्राम, अम्बाला और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीटों पर आप के कार्यक्रमों को लेकर हुडडा का विरोध काफी वजनदार रहा है. इन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उन नेताओं ने दावा किया है जिनकी गिनती हुड्डा विरोधी खेमे में होती है. हालांकि, ज्यादातर कार्यक्रमों की रूपरेखा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही बनाई थी. बता दे दीपेंद्र ने उन क्षेत्रों में सेंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जहां 2019 में कांग्रेस कमजोर रही थी. लेकिन, इसके बाद अब पिता- पुत्र की जोड़ी राज्य स्तरीय रैली करने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

सियासी संदेश देने की तैयारी

हुड्डा का आखिरी लोकसभा स्तरीय “विपक्ष आपके समक्ष” कार्यक्रम रोहतक में होना है. इस कार्यक्रम के जरिए हुड्डा और दीपेंद्र पूरे प्रदेश में राजनीतिक संदेश देने की तैयारी में हैं. विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से 29 अगस्त तक है. 23 से 26 अगस्त तक कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया चंडीगढ़ में रहेंगे और बागड़ी और जीटी रोड बेल्ट की चारों लोकसभा सीटों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

विधानसभाओं के दौरे पर जल्द निकलेंगे

इन दोनों कार्यक्रमों के तुरंत बाद हुड्डा अपनी पूरी टीम के साथ विधानसभाओं के दौरे पर निकलेंगे. पार्टी की गुटबाजी पर हुड्डा ने साफ कहा कि हर कोई अपने- अपने तरीके से कांग्रेस को मजबूत कर रहा है. आपको बता दें कि हुड्डा विरोधी खेमे में गिने जाने वाले रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी की तिकड़ी सोमवार 21 अगस्त को विभिन्न मुद्दों पर गठबंधन सरकार के खिलाफ भिवानी में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit